यह पहली बार नहीं हैं, जब निक्की काफी बोल्ड नज़र आई हैं। इससे पहले भी निक्की में अपनी बोल्ड फोटोज से अपने फैंस के दिलों में आग लगा चुकीं हैं।
निक्की के फैंस ने इन फोटोज पर खूब प्यार दिखाकर कमेंट्स किये हैं। इस फैन ने लिखा "Ragini mms 3 cast" तो वहीं दूसरे फैन ने कहा "आप को देख कर मेरी वायरल फीवर ही खत्म हो गई" । वहीं निक्की ने इन फोटोज के कैप्शन में लिखा- "heard you missed me…🙋♀️💜।
इन फोटोज में निक्की ने वाइन कलर की बोल्ड ड्रेस पहनी हुई नज़र आ रही हैं, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं।
एक्ट्रेस ने डीप नेक वाले आउटफिट्स में अपने कर्वी फिगर को फ्लॉन्ट कर कैमरे के सामने अपने अंदाज़ से खूब पोज़ दिए हैं।
बिग बॉस 14 से लोकप्रियता हासिल करने वाली साउथ इंडियन एक्ट्रेस निक्की तंबोली आए दिन अपनी बोल्ड फोटोज से इंटरनेट का पारा बढ़ा देती हैं। निक्की खूबसूरत होने के साथ-साथ फैशनेबल भी हैं।
Nikky Tamboli Sexy Video