बीते जमाने की जानी मानी अभिनेत्री मीनाक्षी शेषाद्री किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। घायल, घातक जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया है।
Meenakshi 90 के दशक की खूबसूरत हीरोइनों में से एक हैं। फिलहाल Meenakshi Seshadri फिल्मों से दूर हैं लेकिन अपने फैंस के लिए तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।
117598493_316872099513835_8036306165117464528_n
अब हाल ही में Meenakshi Seshadri ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ फोटो शेयर की है, जिन्हें काफी पसंद किया जा रहा है।
एक बार फिर इस अभिनेत्री ने अपने लुक की फोटो डाली है।फैंस मीनाक्षी के नए लुक की काफी तारीफ कर रहे हैं। एक ने लिखा-लुकिंग ग्रेट तो दूसरे ने मीनाक्षी के गाने से ही उनकी तारीफ कर दी।
एक फैन ने तारीफ करते हुए लिखा कि " चांद तुमसा होगा कोई कहां...देख डाले सौ आसमां।" वहीं दूसरे यूजर ने लिखा आप हमेशा सुंदर दिखती हैं।
मीनाक्षी 58 साल की हो गई हैं। इसके बावजूद उनकी खूबसूरती की तारीफ फैंस करते हुए नहीं थकते। साल 1993 की फिल्म दामिनी में मीनाक्षी की बेहतरीन एक्टिंग की खूब तारीफ हुई थी।
कर चुकीं Meenakshi Seshadri को आज की पीढ़ी भी अच्छे से जानती है। और उनकी फिल्मों को पसंद करती है। मीनाक्षी ने अमेरिका के इन्वेस्टमेंट बैंकर हरीश मायर से शादी कर ली।बताया जाता है दोनों एक पार्टी के दौरान में मिले थे। पहले दोनों में दोस्ती हुई और फिर प्यार।