307440243_604040231274919_8838230954233118042_n (1)
307440243_604040231274919_8838230954233118042_n
297099107_5547746805281336_3826840341576318739_n
मलाइका को ऋतिक रोशन का डांस अच्छा लगता हैं। वे उनके चहीते कलाकारों में से एक हैं।
मलाइका जितनी जादा हॉट एंड बोल्ड गानों में नजर आईं उतनी ही वो अंगर से ट्रेडिशनल वैल्यू को फॉलो करने वालों में से हैं।
अभिनेत्री 49 की उम्र में भी जवां दिखती हैं। जिसके कारण लोग इनसे इनकी खूबसूरती का राज पूछे बिना रह नहीं पाते हैं।
मलाइका को बतौर डांसर इंडस्ट्री में खूब सराहा गया। फिल्म दिल से गाने छंइयां छंइयां से अभिनेत्री लाइम लाइट में आई थी। फिल्में मलाइका को रोल डांसर का ही था।
ये बात भी खास रही कि जब मलाइका छोटी थीं, तो वह टीचर बनना चाहती थी। इतना ही नहीं, अपने स्कूल के दिनों में उन्हें चाइल्ड साइकोलॉजी को जानने व सीखने में भी काफी इंटरस्ट था। लेकिन किस्मत ने उनके लिए कुछ और ही लिखा था।
बॉलीवुड में आइटम गर्ल के नाम में मशहुर मलाइका ने अपनी डांसिंग स्किल पर 4 साल की उम्र से काम करना शुरु कर दिया था।
मलाइका का नाम स्वाहिली शब्द ’मलाइका’ से लिया गया है जिसका अर्थ है ’परी’। एक शो में मलाइका ने अपने नाम के अर्थ से पर्दा उठाया था।
बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा को लोग उनकी फिटनेस और डांस के लिए जानते हैं। आज मलाइका अपना 49 वां जन्मदिन मना रही हैं।
Malaika Arora birthday