दो बार शादी टूटने के बाद सिंगर को फिर तीसरी बार प्यार हुआ। लकी अली को तीसरी शादी ब्रिटिश ब्यूटी क्वीन केट एलिजाबेथ की थी। लेकिन पिछली दो शादियों की तरह कुछ समय बाद ये रिश्ता भी टिक नहीं पाया। 2017 में इनका तलाक हो गया। इस कपल का एक बेटा है। तीन तीन शादियां करने के बाद भी एक्टर आज अकेले बेंगलुरू में रहते हैं।
lucky-ali-2-660x495
उनका अब तक का पूरा करियर काफी शानदार रहा है। लेकिन उनकी निजी जिंदगी उतनी ही मुश्किलों से भरी रहीं। उन्होंने तीन शादियां कीं लेकिन तीनों ही नहीं चलीं। इसी वजह से आज वह सिंगल जिंदगी बिता रहे हैं।
लकी अली को बॉलीवुड का सिंगिंग सेंसेशन भी कहा जाता है। उन्होंने अपने दौर में पॉप कल्चर को बॉलीवुड में एक अलग मुकाम हासिल करवाया था, लेकिन क्या आप जानते हैं लकी ने अपनी करियर की शुरुआत कब और कहा से की।
19 सितंबर 1958 को मुंबई में जन्मे लकी का असली नाम मकसूद महमूद अली है, जिन्होंने इस इंडस्ट्री को एक से एक हिट गाने दिए हैं और इसी वजह से 90 के दशक में हर किसी की जुबां पर सिंगर का नाम रहता था।
लकी अली की आवाज का जादू पिछले काफी समय से सिर्फ स्टेज परफॉर्मेंस तक ही सिमट कर रह गया है। ऋतिक रोशन की फिल्म 'कहो ना प्यार है' के लिए भी लकी ने आवाज दिया था।
90 के दशक से अपनी आवाज के दम पर लाखों लोगों के दिलों में राज करने वाले शानदार सिंगर लकी अली आज 64 वर्ष के हो गए हैं।
अपने जमाने के मशहूर हास्य कलाकार महमूद के बेटे और बॉलीवुड के मशहूर सिंगर-एक्टर लकी अली किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं।