Hariyali Teej 2024 Mehndi Designs: सावन का महीना शुरू हो गया है। सावन शुरू होते ही त्योहारों की झड़ी लगने लग जाती है। इसी कड़ी में हरेली के बाद अब हरियाली तीज का पर्व मनाया जाना है। हर साल सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज का त्यौहार मनाया जाता है। इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है। कहा जाता है कि इस व्रत को करने से पति की आयु लंबी होती है। इस बार हरियाली तीज 7 अगस्त 2024 को मनाई जाएगी।
हरियाली तीज के दिन महिलाएं सोलह श्रृंगार कर हाथों में मेहंदी लगाकर झूला झूलती हैं और सावन के प्यारे लोकगीत भी गाती हैं। अगर आप भी ये व्रत रखने जा रही है और हाथों में अभी तक मेहंदी नहीं लगवाई है तो हम आपको यहां बेस्ट डिजाइन के आइडिया देने जा रहे हैं। आप चाहें तो सिंपल से लेकर भरवा मेंहदी का डिजाइन बनवा सकते हैं।