देवपहरी कोरबा जिले के अंतर्गत आने वाला एक गाँव है जो कोरबा से लगभग 60 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है इसी गाँव के समीप चोरनई नदी में गोविंद झुंझा जलप्रपात जिसे देवपहरी जलप्रपात के नाम से भी जाना जाता है।
जलप्रपात तक पहुँचने के लिए अच्छी सड़कें है साथ ही आसपास खूबसूरत पहाड़, हरियाली है जो सफर को और भी ज्यादा मनमोहक बना देते हैं।
जब आपकी पहली नजर इस झरने पर पड़ेगी आपको ऐसा लेगा मानो आपने एक साथ कई सारे झरने देख लिए हों, बड़े से क्षेत्र में कई जगह पर वॉटरफॉल बने हुए है।
देवपहरी जलप्रपात की ख़ूबसूरती देखने के लिए यहाँ वाच टावर भी बनाया गया है जहाँ से आप आराम से बैठ कर शानदार दृश्य का लुफ्त उठा सकते हैं।
devphari-jharna-1024x537
यह जलप्रपात पिकनिक मनाने के लिए सबसे अच्छा स्थल है। स्थानीय लोग और आसपास के शहरों से लोग अक्सर यहाँ अपने दोस्तों और परिवार के साथ आते हैं।
लोग मनोरम दृश्य का लुफ्त उठाते हुए पिकनिक मनाते है या अच्छा समय व्यतीत करते हैं। अगर आप देवपहरी जलप्रपात जाने का मन बना रहे हैं तो आपको ठंड के मौसम में जाना चाहिए।
Devpahari-jalprapat
इन सभी के अलावा इस बात को ध्यान में रखें की यहाँ आसपास बड़े बड़े चट्टान है जिन पर झरने/ नदी के पानी की वजह से फिसलन का डर बना रहता है इसलिए जब भी जाएँ अपने परिवार, दोस्तों और अपना ख्याल रखें ताकि कोई अनहोनी घटना न हो।
Devpahari-Wataerfall2
Devpahari-Waterfall-korba
Devpahari-Waterfall-watch-tower
devphari-jharna-1024x537
जलप्रपात तक जाने के लिए सड़कें ठीक है आप आसानी से अपने दो या चार पहिये वाहनों की मदद से पहुँच सकते हैं।