Bipasha Basu: बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु का नाम इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार है, हालांकि एक्ट्रेस ने पिछले काफी समय से बॉलीवुड से दूरी बनाकर रखी है।
बिपाशा लगातार अपने इंस्टाग्राम पर प्रेग्नेंसी अपडेट के साथ प्यारी तस्वीरों को भी शेयर कर रही हैं। हाल ही में मॉम-टू-बी बिपाशा ने अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ झलक रहा है।
बिपाशा बसु इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों को लेकर लगातार सुर्खियों में चल रही हैं, वो जल्द ही मां बनने जा रही हैं। बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर शादी के इतने सालों बाद अब पेरेंट्स बनने जा रहे हैं, जिनकी खुशी उनके चेहरे पर साफ नजर आती है।
मसाबा गुप्ता द्वारा डिजाइन की गई बिपाशा के इस रेड काफ्तान की कीमत करीब 14 हजार रुपए है।
सुर्ख रेड कलर का प्रिंटेड काफ्तान पहने बिपाशा बेहद खूबसूरत लग रही हैं, इन तस्वीरों को शेयर करत हुए एक्ट्रेस ने लिखा है- रसगुल्ला..।
इसमें बिपाशा का प्रेग्नेंसी ग्लो और सिंपल मेकअप काफी अच्छा लग रहा है। इन तस्वीरों को जहां खूब प्यार मिला तो कई लोगों ने इसे ट्रोल भी किया।
310529952_2711795242286084_2734212874658272402_n