WhatsApp Image 2024-05-26 at 9.23.16 PM
WhatsApp Image 2024-05-26 at 9.23.17 PM
WhatsApp Image 2024-05-26 at 9.23.19 PM (1)
WhatsApp Image 2024-05-26 at 9.23.21 PM
WhatsApp Image 2024-05-26 at 9.23.19 PM
WhatsApp Image 2024-05-26 at 9.23.18 PM (1)
WhatsApp Image 2024-05-26 at 9.23.18 PM
कैलाशवासी राजमाता स्व. माधवी राजे सिंधिया को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए भजन संध्या का आयोजन किया गया।
इस दुख की बेला में दिल्ली के प्रख्यात भजन गायक विनय वापना एवं उल्का वापना अपनी प्रस्तुति दी।
ये आयोजन ग्वालियर के छत्री स्थान कटोराताल रोड पर आयोजित किया गया।
बता दें कि सिंधिया राजघराने राजमाता और ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया का 15 मई की सुबह दिल्ली एम्स में इलाज के दौरान निधन हो गया था।
माधवी राजे सिंधिया का अंतिम संस्कार ग्वालियर में सिंधिया राज घराने की परम्पराओं अनुसार ही किया गया। केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उन्हें मुखाग्रि दी थी।
बता दें कि माधवी राजे सिंधिया नेपाल के शाही परिवार की थीं। उनके दादा जुद्ध शमशेर जंग बहादुर नेपाल के प्रधानमंत्री रहे हैं।
माधवी राजे सिंधिया को प्रिसेंस किरण राज्य लक्ष्मी देवी के नाम से भी जाना जाता था।
gwalior
Follow us on your favorite platform: