भोजपुरी अभिनेत्री संभावना सेठ जितना अपनी एक्टिंग और खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं
इसके अलावा वो अपने बिंदास अंदाज के लिए प्रसिद्ध हैं.
उन पर लाल, हरी, पिंक और पीली साड़ी भी खूब जमती है।
वह चाहे सिनेमा हो या पर्सनल लाइफ संभावना हर जगह अपनी प्रेजेंस महसूस कराती हैं.
खासकर जब उन्होंने लाल रंग पहना हो तो उनकी खूबसूरती के क्या ही कहने.
संभावना जब लाल रंग पहनती हैं तो ड्रेस इंडियन हो या वेस्टर्न ये मायने नहीं रखता. वे हर तरह की ड्रेस में जंचती हैं.
मॉडर्न लुक में भी संभावना को लाल रंग कैरी करना बहुत पसंद है.
संभावना अक्सर लाल रंग या इसके कांबिनेशन की ड्रेसेस पहनना पसंद करती हैं.
sambhavna seth