एक्ट्रेस आमना शऱीफ ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें उनका काफी ग्लैमर अवतार देखने को मिल रहा है। आमना शरीफ सोशल मीडिया लवर हैं और फैन्स के बीच क्रेज बरकरार रखने का एक भी मौका नहीं छोड़ती हैं।
आमना शऱीफ ने भले ही पिछले काफी सालों से बॉलीवुड और टीवी जगत से दूरी बनाकर रखी है, लेकिन सोशल मीडिया पर हमेशा फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं।
एक्ट्रेस ने टीवी सीरियल 'कहीं तो होगा' से अपने करियर की शुरुआत की थी, शो में उनके किरदार 'कशिश' को खूब पसंद भी किया गया था। आमना शरीफ टीवी सीरियल के बाद सैंडविच, एक विलेन जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं, इसके बाद आमना काफी समय तक बॉलीवुड से गायब रहीं।
एक्ट्रेस आमना शऱीफ अपने ग्लैमरस अंदाज को लेकर हमेशा लाइमलाइट में बनी रहती हैं, आमना का नाम टीवी की जानी-मानी एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हैं। टीवी एक्ट्रेस आमना शरीफ 40 की उम्र में भी जवां और ग्लैमरस लगती हैं और आज की एक्ट्रेस को टक्कर देती हैं।
आमना शरीफ येलो शॉर्ट ड्रेस पहन मालदीव में कातिलाना अदाओं से आग लगा रही हैं। लेटेस्ट तस्वीरें में आमना येलो ड्रेस पहने कयामत ढाती नजर आ रही हैं। लोग इनके इस लुक को काफी पसंद कर रहे हैं।
307332654_1117043595917421_5260927047305825370_n
309628241_404448038539824_1983006782951438783_n