Paris Olympics 2024 : नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक से इस समय की बड़ी खबर सामने आई है। विनेश फोगाट के डिसक्वालीफाई होने के बाद युवा पहलवान अमन सहरावत ने इतिहास रचते हुए कमाल कर दिया है। अमन सहरावत ने 57 किलो वर्ग कुश्ती में शानदार प्रदर्शन करते हुए अल्बानिया के पहलवान को 12-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। अमन सहरावत की इस जीत से मेडल बस एक कदम दूर है। अगर अमन सेमीफाइनल मैच में जीत हासिल करते हैं तो उनका सिल्वर मेडल मेडल पक्का हो जाएगा। वहीं अमन का पूरा प्रयास रहेगा की उनकी नजर गोल्ड मेडल पर हो।
बता दें कि अमन ने पेरिस ओलंपिक के 57 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में रशियन पहलवान जेलिमखान अबाकारोव, जो अल्बानिया से खेल रहे थे, को 12-0 से धूल चटा दी। अमन ने पहले राउंड में एक और फिर दो पॉइंट लेकर 3-0 की बढ़त बना ली। इसके बाद उन्होंने विपक्षी पहलवान के पैरों को पकड़कर कम से कम 4 बार पलटी मार दी। इससे उन्हें कुल 8 पॉइंट मिले और उन्होंने टेक्निकल सुपीरियरिटी के अनुसार 12-0 से एकतरफा एक और मुकाबला जीत लिया। अब उनका सेमीफाइनल मुकाबला रात में होगा।
अमन की जीत पूरे भारत के लिए बड़ी राहत की बात है। बुधवार को विनेश फोगट के साथ जो हुआ उसके बाद। वह फाइनल में यूएसए की सारा हिल्डेब्रांट के खिलाफ स्वर्ण पदक के लिए प्रतिस्पर्धा करने वाली थीं, लेकिन 49 किलोग्राम वर्ग में केवल 100 ग्राम अधिक वजन होने के कारण उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया। हालांकि, अभी भी उनके रजत पदक जीतने की उम्मीद है क्योंकि उन्होंने कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) में अपील की है।