Vinesh Phogat out of Paris Olympics

Vinesh Phogat: टूट गया 140 करोड़ भारतीयों का दिल, पेरिस ओलंपिक से विनेश फोगाट अयोग्य घोषित, गोल्ड वाला सपना हुआ चकनाचूर

Vinesh Phogat out of Paris Olympics : टूट गया 140 करोड़ भारतीयों का दिल, पेरिस ओलंपिक से विनेश फोगाट अयोग्य घोषित, गोल्ड वाला सपना हुआ चकनाचूर

Edited By :  
Modified Date: August 7, 2024 / 01:11 PM IST
,
Published Date: August 7, 2024 12:15 pm IST

नई दिल्ली: Vinesh Phogat out of Paris Olympics पेरिस ओलंपिक से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। दरअसल, विनेश फोगाट का गोल्ड मेडल जीतने का सपना टूट गया है। उनकी वजन ज्यादा होने की वजह से अयोग्य घोषित हो गई है। बताया जा रहा है कि विनेश फोगाट का वज तय सीमा से 100 ग्राम ज्यादा पाया गया है। जिसके चलते इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन ने उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया है।

Read Mor: Hariyali Teej 2024: हरियाली तीज का व्रत आज, इस विधि से करें शिव-पार्वती पूजा, जानें शुभ मुहूर्त…

Vinesh Phogat out of Paris Olympics इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि ‘भारतीय दल महिला कुश्ती 50 किग्रा वर्ग से विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित किया गया है। रात भर टीम द्वारा किए गए बेहतरीन प्रयासों के बावजूद, आज सुबह उनका वजन 50 किग्रा से कुछ ग्राम अधिक था। दल द्वारा इस समय कोई और टिप्पणी नहीं की जाएगी। भारतीय दल आपसे विनेश की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करता है। वह आगे की प्रतियोगिताओं पर ध्यान केंद्रित करना चाहेगा।’

Read More: CBI Raid in Chhattisgarh: प्रदेश के कई शहरों में CBI की रेड, CGPSC भर्ती परीक्षा घोटाले की कर रही जांच

आपको बता दें कि विनेश फोगाट ने प्री क्वार्टर फाइनल मैच में जापान की ओलम्पिक चैंपियन पहलवान युई सुसाकी के खिलाफ बड़ा उलटफेर करते हुए 3-2 से रोमांचक अंदाज में मात दी थी। इसके बाद उन्होंने यूक्रेन की ओकसाना लिवाच के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबला 7-5 से जीता और सेमीफाइनल में जगह बनाई।

Read More: Sarkari Naukri: 10वीं पास के लिए रेलवे में निकली बंपर भर्ती, बिना परीक्षा होगा चयन, तुरंत करें अप्लाई…

पेरिस ओलंपिक विनेश फोगाट का तीसरा ओलंपिक है। 2016 के रियो ओलंपिक में वह चोट के कारण मामूली अंतर से कांस्य पदक जीतने से चूक गई थीं। टोक्यो ओलंपिक में, वह 53 किग्रा क्वार्टर फाइनल में वेनेसा कलादज़िंस्काया से हार गईं। कलादज़िंस्काया के सेमीफाइनल में हारने के बाद टूर्नामेंट में उनका रहना समाप्त हो गया, जिससे भारतीय के लिए रेपेचेज की उम्मीदें खत्म हो गईं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers