Paris Olympics Highlights: Indian players showed their prowess on the first day

Paris Olympics Highlights: पहले दिन भारतीय खिलाड़ियों ने दिखाया जलवा, भारत ने न्यूजीलैंड को दी पटखनी, सात्विक-चिराग और लक्ष्य भी जीते

पहले दिन भारतीय खिलाड़ियों ने दिखाया जलवा, भारत ने न्यूजीलैंड को दी पटखनी, Paris Olympics Highlights: Indian players showed their prowess on first day

Edited By :   Modified Date:  July 28, 2024 / 09:09 AM IST, Published Date : July 28, 2024/12:57 am IST

चेटरॉक्स/पेरिसः Paris Olympics Highlights अपना दूसरा ओलंपिक खेल रही मनु भाकर ने ओलंपिक खेलों में भारत के अभियान के पहले दिन 10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में प्रवेश कर लिया जबकि बैडमिंटन में पदक के दावेदार सात्विक साइराज रंकीरेड्डी . चिराग शेट्टी और लक्ष्य सेन ने जीत के साथ आगाज किया और तोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता भारतीय हॉकी टीम ने भी पहला मुकाबला जीता । भारतीय हॉकी टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में 59वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक पर कप्तान हरमनप्रीत सिंह के गोल के दम पर 3-2 से जीत दर्ज की। न्यूजीलैंड के लिये सैम लेन (आठवां मिनट) और साइमन चाइल्ड (53वां) ने जबकि भारत के लिये मनदीप सिंह (24वां मिनट), विवेक सागर प्रसाद (34वां मिनट) और हरमनप्रीत (59वां मिनट ) ने गोल दागे। भारतीय टीम अब 29 जुलाई को अर्जेंटीना से खेलेगी ।

Read More : शुक्र गोचर से इन राशि वालों को मिलेगी शनि की साढ़े साती से मुक्ति, सावन के दूसरे सोमवार से खुलेंगे धनवान बनने के रास्ते

Paris Olympics Highlights इससे पहले तोक्यो ओलंपिक में पिस्टल में खराब आने की कड़वी यादों को भुलाते हुए मनु महिलाओं की दस मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में क्वालीफिकेशन में तीसरे स्थान पर रही । स्पर्धा का फाइनल रविवार को खेला जायेगा। पेरिस के पोर्टे डे ला चापेले एरेना में खेले जा रहे बैडमिंटन मुकाबलों में सेन ने ग्रुप एल में दुनिया के 41वें नंबर के खिलाड़ी केविन कोर्डन को सीधे गेम में हराया। दुनिया के 18वें नंबर के खिलाड़ी लक्ष्य को गुआटेमाला के केविन ने दूसरे गेम में कड़ी टक्कर दी लेकिन भारतीय खिलाड़ी 42 मिनट में 21-8, 22-20 से जीत दर्ज करने में सफल रहा।

Read More : Rajendra Nagar IAS Coaching: ‘ये हादसा नहीं.. AAP पार्टी द्वारा की गई हत्या है’, छात्रों की मौत पर फूटा BJP नेता का गुस्सा 

वहीं खिताब के प्रबल दावेदार तीसरी वरीयता प्राप्त एशियाई खेल चैम्पियन सात्विक और चिराग ने फ्रांस के लुकास कोरवी और रोनान लाबार को 21 . 17, 21 . 14 से हराया। अश्विनी पोनप्पा और तनीषा क्रास्टो की जोड़ी हालांकि महिला युगल में कोरिया की किम सो योंग और कोंग हि योंग से ग्रुप मैच में 21 . 18, 21 . 10 से हार गई । साउथ पेरिस एरेना में हरमीत ने जोर्डन के जैद अबो यमन को 4 . 0 से हराकर टेबल टेनिस पुरूष एकल के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया । भाकर के अलावा पहले दिन भारत के अन्य निशानेबाजों ने निराश किया। भारतीय पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल और 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा के क्वालीफिकेशन चरण से ही बाहर हो गये। दस मीटर एयर पिस्टल में रिदम सांगवान 573 के स्कोर के साथ 15वें स्थान पर रहीं। इससे पहले सरबजोत सिंह ओलंपिक खेलों के दबाव को झेलने में नाकाम रहे और मामूली अंतर से 10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में जगह बनाने से चूक गये।

Read More : MP Weather News: नहीं मिलने वाली बारिश से राहत, फिर बनने वाला है स्ट्रॉंग सिस्टम, इन जिलों में जमकर बरसेंगे बदरा 

इन खेलों में पदार्पण कर रहे सरबजोत और अर्जुन चीमा ने टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन क्रमश: 577 और 544 के स्कोर के साथ नौवें और 18वें स्थान पर रहे। भारतीय निशानेबाज 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम क्वालीफिकेशन चरण में बाहर हो गए। भारत की दो जोड़ियां इस स्पर्धा में भाग ले रही थी। रमिता जिंदल और अर्जुन बबूता 628.7 के कुल स्कोर के साथ छठे, जबकि इलावेनिल वलारिवन और संदीप सिंह 626.3 के कुल स्कोर के साथ 12वें स्थान पर रहे। टेबल टेनिस में देसाई ने विश्व रैंकिंग में 538वें स्थान पर काबिज अपने प्रतिद्वंद्वी को एकतरफा मैच में आधे घंटे में हरा दिया । सूरत के 31 वर्ष के देसाई राष्ट्रमंडल खेल 2018 और 2022 में स्वर्ण पदक जीतने वाली टीम का हिस्सा थे लेकिन ओलंपिक में पहली बार खेल रहे हैं ।

Read More : School Close New Order: भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक, सभी स्कूलों को किया गया बंद, इस वजह से कलेक्टर ने लिया बड़ा फैसला

वहीं पेरिस ओलंपिक में हिस्सा ले रहे भारत के एकमात्र नौकायन (रोइंग) खिलाड़ी बलराज पंवार पुरुष एकल स्कल स्पर्धा की पहली हीट (शुरुआती रेस) में चौथे स्थान पर रहे और अब रेपेचेज में हिस्सा लेंगे। पच्चीस साल के बलराज ने सात मिनट 7.11 सेकेंड का समय लिया। वह न्यूजीलैंड के थॉमस मैकिनटोश (छह मिनट 55.92 सेकेंड), स्टीफानोस एनतोस्कोस (सात मिनट 1.79 सेकेंड) और अब्देलखालेक एलबाना (सात मिनट 5.06 सेकेंड) से पीछे रहे। प्रत्येक हीट से शीर्ष तीन ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। रेपेचेज के जरिए बलराज को सेमीफाइनल या फाइनल में जगह बनाने का दूसरा मौका मिलेगा। मुक्केबाजी में एशियाई खेलों की कांस्य पदक विजेता प्रीति पवार ने ओलंपिक खेलों में पदार्पण करते हुए महिला मुक्केबाजी की 54 किग्रा स्पर्धा के पहले दौर के मुकाबले में वियतनाम की वो थी किम अन्ह को 5 – 0 से शिकस्त दी। इस जीत से प्रीति राउंड 16 में पहुंच गई हैं जिसमें उनका सामना विश्व चैम्पियनशिप की रजत पदक विजेता कोलंबिया की येनी अरियास से होगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers