Paris Olympics Day 3 Schedule: India Will Get 3 Medals in Paris Olympics

Paris Olympics Day 3 Schedule: भारत की झोली में आज आ सकते हैं तीन मेडल, रमिता और अर्जुन बाबुता से आस, इस देश के साथ भिड़ेगी पुरुष हॉकी टीम

भारत की झोली में आज आ सकते हैं तीन मेडल, रमिता और अर्जुन बाबुता से आस, Paris Olympics Day 3 Schedule : India Will Get 3 Medals in Paris Olympics

Edited By :   Modified Date:  July 29, 2024 / 08:20 AM IST, Published Date : July 29, 2024/8:20 am IST

नई दिल्लीः Paris Olympics Day 3 Schedule पेरिस ओलंपिक का तीसरा दिन अगर भारत के लिए अच्छा गुजरा तो पदकों की झोली में कुछ और मेडल आ सकते हैं। दूसरे दिन भारत की मेडल टैली का खाता खुल चुका है। मनु भाकर ने ब्रॉन्ज पर निशाना लगाकर भारत को पहला मेडल दिलाया। सोमवार को रमिता जिंदल और अर्जुन बाबुता से भी पदक की आस रहेगी। भारतीय पुरुष हॉकी टीम का सामना ग्रुप चरण के दूसरे मैच में अर्जेंटीना से होगा, जबकि बैडमिंटन और टेबल टेनिस खिलाड़ी भी अपने अभियान को गति देने उतरेंगे। महिला तीरंदाजी टीम का सफर क्वार्टर फाइनल में भले ही समाप्त हो गया, लेकिन पुरुष तीरंदाजी टीम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद होगी जो क्वार्टर फाइनल में चुनौती पेश करने उतरेगी।

Read More : School Close Update: ना बारिश, ना बाढ़… फिर भी यहां के स्कूलों को किया गया बंद, खुले दिखने पर होगी कड़ी कार्रवाई, इस वजह से प्रशासन ने लिया बड़ा फैसला

हॉकी टीम के सामने होगी अर्जेंटीना

Paris Olympics Day 3 Schedule जीत के साथ शुरुआत करने वाली भारतीय टीम पेरिस ओलंपिक पुरुष हॉकी स्पर्धा के दूसरे मैच में रियो ओलंपिक 2016 चैंपियन अर्जेंटीना के खिलाफ इस लय को कायम रखने उतरेगी। भारत ने रोमांचक पहले मैच में शनिवार को आखिरी सीटी बजने से डेढ मिनट पहले पेनाल्टी स्ट्रोक पर कप्तान हरमनप्रीत सिंह के गोल के दम पर न्यूजीलैंड को हराया था। इस मैच में हालांकि टोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता भारत अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सका और नौ पेनाल्टी कॉर्नर गंवाए। अर्जेंटीना की टीम मैन टू मैन मार्किग में मुस्तैद है और भारत को इसमें सेंध लगानी होगी।

Read More : BJP Leader Murder: बाजार से लौट रहे भाजपा नेता की सरेआम हत्या, बदमाशों ने बीच रास्ते में ही उतारा मौत के घाट, सामने आई ये बड़ी वजह? 

रमिता-बाबुता से देश को मेडल की आस

रमिता ने पांचवें स्थान पर रहकर महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल फाइनल के लिए क्वालिफाई किया, जबकि क्वालिफिकेशन में सातवें स्थान पर रहते हुए बाबुता ने पुरुष 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा के फाइनल में जगह बनाई। अब तीसरे दिन इन दोनों निशानेबाजों ने पदक जीतने की उम्मीद होगी।

आज का शेड्यूल

बैडमिंटन
– पुरुष युगल (ग्रुप चरण): सात्विकसाईराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी बनाम मार्क लैम्सफस और मार्विन सीडेल (दोपहर 12 बजे से)
– महिला युगल (ग्रुप चरण): अश्विनी पोनप्पा और तनीषा क्रास्टो बनाम नामी मात्सुयामा और चिहारू शिदा (दोपहर 12:50 बजे से)
– पुरुष एकल (ग्रुप चरण): लक्ष्य सेन बनाम जूलियन कैरेगी (शाम 5:30 बजे से)

निशानेबाजी
– 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम क्वालिफिकेशन: मनु भाकर और सरबजोत सिंह, रिदम सांगवान और अर्जुन सिंह चीमा  (दोपहर 12:45 बजे से)
– पुरुष ट्रैप क्वालिफिकेशन: पृथ्वीराज तोंडईमान (दोपहर 1:00 बजे से)
– 10 मीटर एयर राइफल महिला फाइनल: रमिता जिंदल (दोपहर 1:00 बजे से)
– 10 मीटर एयर राइफल पुरुष फाइनल: अर्जुन बाबुता (दोपहर 3:30 बजे से)

Read More : Arif Aqeel passed away: कांग्रेस के बड़े नेताओं में शुमार पूर्व मंत्री का निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार, इतनी साल की उम्र में ली अंतिम सांस 

हॉकी
– पुरुष पूल बी मैच: भारत बनाम अर्जेटींना (शाम 4:15 बजे से)

तीरंदाजी
– पुरुष टीम क्वार्टर फाइनल: तरुणदीप राय, धीरज बोम्मादेवरा, प्रवीण जाधव  (शाम 6:30 बजे से)

टेबल टेनिस
– महिला एकल (राउंड ऑफ 32): श्रीजा अकुला बनाम जियान जेंग (रात 11:30 बजे से)

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp