Paris Olympics 2024: 7 Month Pregnant Egypt Fencer Nada Hafez

Paris Olympics 2024: जज्बे को सलाम…पेरिस ओलंप‍िक खेलने उतरी 7 महीने की प्रेग्नेंट महिला, तलवारबाजी में दिखाया दम

Paris Olympics 2024: जज्बे को सलाम...पेरिस ओलंप‍िक खेलने उतरी 7 महीने की प्रेग्नेंट महिला, तलवारबाजी में दिखाया दम

Edited By :  
Modified Date: August 1, 2024 / 02:26 PM IST
,
Published Date: August 1, 2024 2:26 pm IST

नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक में खेल प्रेमियों को खेल के साथ अन्‍य रोचक खबरें भी सुनने को मिल रही हैं। कभी कभी ओलंपिक गेम्स में कुछ ऐसा जरूर देखने को मिलता है। जो ना सिर्फ सुखियों में आ जाता है बल्कि जानकार लोगों को हैरानी तक होती है। इस साल पेरिस ओलंपिक में भी कुछ ऐसा ही हुआ, जब मिस्त्र की फेंसर नाडा हाफिज ने मैच हारने के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट करके बताया कि वह 7 महीने की गर्भवती हैं। इसके बावजूद वह यूएसए की खिलाड़ी को धूल चटाकर राउंड-16 तक पहुंचने में कामयाब रहीं। इसके बाद वह अंतिम 16 में बाहर हो गई।

Read More: Petrol ka Rate Kitna hai 2024: पेट्रोल की कीमतों में 6.17 रुपए की कटौती, डीजल भी हुआ ताबड़तोड़ सस्ता, वित्त मंत्रालय ने जारी किया निर्देश

नाडा हाफिज तलवारबाजी करते वक्त भी स्टाइल मारने में बिल्कुल भी कंजूसी नहीं करती हैं। वाइट पैंट और लाइट वेट ब्लेजर में उनका लुक कमाल का लग रहा है, ब्लेजर पर प्लंजिंग नेकलाइन वाली कॉलर के साथ ब्राउन शेड में बटन लगे हैं। हाफ स्लीव्स होने के साथ वॉटन पार्ट में दोनों साइड पॉकेट डिजाइन की गई है। ब्लैक एंड वाइट एक्सपेंसिव वॉच, रिंग और गले में गोल्डन चेन के साथ छोटे से पेंडल में खूबसूरत लग रही हैं।

Read More: ‘जो क्रास ब्रीड हो उसकी जाति में क्या लिखा जाएगा’? अनिल विज ने राहुल गांधी से पूछा सवाल 

इंस्‍टाग्राम पर लिखी पोस्‍ट

पेरिस ओलंपिक 2024 से बाहर होने के बाद उन्‍होंने इंस्‍टाग्राम पर लिखा, ‘मेरे गर्भ में एक लिटल ओलंपियन पल रहा है। मेरे बेबी और मैंने अपनी चुनौतियों का सामना किया, भले ही यह शारीरिक व भावनात्मक हो। प्रेग्‍नेंसी अपने आप में इतनी कठिन यात्रा है। हालांकि, जिंदगी और खेल के बीच संतुलन बनाए रखने के लिए संघर्ष करना बहुत मुश्किल था। मैं इस पोस्‍ट को यह बताने के लिए लिखा है कि राउंड-16 में जगह पक्की करने के बाद मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nada Hafez (@nada_hafez)

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers