नई दिल्ली : Paris Olympics 2024 : भारत को पेरिस ओलंपिक में एक के बाद एक हार का सामना करना पड़ रहा है। वहीं एक बार फिर पेरिस ओलंपिक में भारत को निराशा मिली है। ऐसा इसलिए क्योंकि, भारत के स्टार बैडमिंटन प्लेयर लक्ष्य सेन सोमवार को परिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने से चूक गए। मलेशिया के ली जिया ने लक्ष्य को मेन्स सिंगल्स बैडमिंटन ब्रॉन्ज मेडल मैच में 13- 21, 21-16, 21-11 से हराया।
Paris Olympics 2024 : लक्ष्य ने अच्छा आगाज किया मगर लय बरकरार नहीं रख सके। उनका शुरुआती दो गेम में तो दबदबा देखने को मिला। हालांकि, जिया ने तीसरे गेम में लक्ष्य को हावी होने का कोई मौका नहीं दिया। लक्ष्य को पेरिस में ‘डबल जख्म’ मिला है। भारतीय खिलाड़ी का इससे पहले सेमीफाइनल में दिल टूटा था। उन्हें सेमीफाइनल में डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन के हाथों सीधे गेम में हार झेलनी पड़ी थी। भारत ने पेरिस में अभी तक सिर्फ तीन कांस्य पदक जीते हैं, जो निशानेबाजी में आए हैं।
Follow us on your favorite platform: