India still hopes for a medal today, these players will show their strength

Paris Olympics Day 9 Schedule: भारत को आज भी मेडल की उम्मीद, ये खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम, हॉकी टीम की नजरें सेमीफाइनल पर

भारत को आज भी मेडल की उम्मीद, ये खिलाड़ी दिखाएंगे दमखम, India still hopes for a medal today, these players will show their strength

Edited By :   Modified Date:  August 4, 2024 / 08:06 AM IST, Published Date : August 4, 2024/8:06 am IST

नई दिल्लीः Paris Olympics Day 9 Schedule खेलों के सबसे बड़े महाकुंभ ओलंपिक गेम्स इस बार पेरिस में हो रहे हैं। पेरिस ओलंपिक 2024 का आठवां दिन (3 अगस्त) भारत के लिहाज से कुछ खास नहीं रहा, लेकिन नौवें दिन रविवार को भारत को दो पदक पक्का करने की उम्मीद है। भारत को मुक्केबाजी में लवलीना बोरगोहेन और बैडमिंटन में लक्ष्य सेन से पदक पक्का करने की उम्मीद है। वहीं, भारतीय पुरुष हॉकी टीम का सामना क्वार्टर फाइनल में ब्रिटेन से होगा। अगर टीम यह मैच जीतने में सफल रही तो पदक के लिए एक कदम आगे बढ़ा लेगी। तो चलिए जानते हैं कि आखिर कौन-कौन से मुकाबले होने वाले हैं:-

Read More : School Holiday in August: विद्यार्थियों के लिए जरूरी खबर, 8 दिन बंद रहेंगे स्कूल, कॉलेजों में रहेगी छुट्टी, जानें वजह

लक्ष्य और लवलीना के सामने मुश्किल चुनौती

Paris Olympics Day 9 Schedule लक्ष्य का सेमीफाइनल में सामना विक्टर एक्सेलसन से होगा। दोनों खिलाड़ियों के बीच अब तक आठ बार भिड़ंत हो चुकी है और लक्ष्य तथा एक्सेलसन के बीच जीत-हार का रिकॉर्ड 1-7 का चल रहा है। रिकॉर्ड को देखें तो लक्ष्य के सामने एक्सेलसन की कठिन चुनौती है, लेकिन वह जिस फॉर्म में चल रहे हैं उससे यही उम्मीद है कि लक्ष्य देश के लिए कम से कम रजत पदक पक्का करने में सफल हो सकते हैं। लक्ष्य पहले पुरुष एकल खिलाड़ी हैं जो ओलंपिक में सेमीफाइनल दौड़ तक पहुंचे हैं। दूसरी ओर, लवलीना के सामने चीन की लि कियान की चुनौती होगी। लवलीना को कियान के खिलाफ एशियाई खेलों के महिला 75 किग्रा फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। लवलीना अगर यह मैच जीतने में सफल रहीं तो कांस्य पदक पक्का कर लेंगी और लगातार दूसरी बार ओलंपिक में पदक जीतने की उपलब्धि दर्ज कर लेंगी। लवलीना ऐसा करने में सफल रहीं तो वह पांचवीं भारतीय खिलाड़ी होंगी जिन्होंने ओलंपिक में एक से अधिक पदक जीते हैं।

Read More : Paris Olympics 2024 Highlights: बॉक्सिंग-आर्चरी में हार, इतिहास रचने से चुकी मनु भाकर, पेरिस ओलंपिक में आठवें दिन ऐसा रहा भारत का प्रदर्शन 

आज की प्रतियोगिताएं

निशानेबाजी
– 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल पुरुष क्वालिफिकेशन पहला चरण: विजयवीर सिद्धू और अनीश (दोपहर 12.30 बजे से)

हॉकी
– भारत बनाम ब्रिटेन पुरुष हॉकी क्वार्टर फाइनल: (दोपहर 1.30 बजे से)

एथलेटिक्स
– महिला 3000 मीटर स्टीपलचेस पहला दौर: पारूल चौधरी (दोपहर 1.35 बजे से)
– पुरुष लंबी कूद क्वालिफिकेशन:  जेस्विन एल्ड्रिन (दोपहर 2.30 बजे से)

मुक्केबाजी
– महिला 75 किग्रा क्वार्टर फाइनल: लवलीना बोरगोहेन बनाम चीन की लि कियान (दोपहर 3.02 बजे से)

बैडमिंटन
– पुरुष एकल सेमीफाइनल: लक्ष्य सेन बनाम विक्टर एक्सेलेसन (डेनमार्क ) (दोपहर 3.30 बजे से)

सेलिंग
– पुरुष डिंगी रेस सात और आठ: विष्णु सरवनन (दोपहर 3.35 बजे से)
– महिला डिंगी रेस सात और आठ: नेत्रा कुमानन (शाम 6.05 बजे से)

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers