BCCI will give Rs 8.5 crore to Indian athletes for Paris Olympics

BCCI Gives 8.5 Crore to IOA: भारतीय एथलीट को पेरिस ओलंपिक के लिए 8.5 करोड़ देगी BCCI, सचिव जय शाह ने किया ऐलान

BCCI Gives 8.5 Crore to IOA: BCCI ने अपनी तरफ से पेरिस ओलंपिक में भाग ले रहे भारतीय दल को मदद राशि देने की घोषणा की है।

Edited By :  
Modified Date: July 21, 2024 / 08:28 PM IST
,
Published Date: July 21, 2024 8:28 pm IST

नई दिल्ली : BCCI Gives 8.5 Crore to IOA: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपनी तरफ से पेरिस ओलंपिक में भाग ले रहे भारतीय दल को मदद राशि देने की घोषणा की है। BCCI के सचिव जय शाह ने सोशल मीडिया पर भारतीय ओलंपिक संघ को 8.5 करोड़ की सहायता राशि देने का ऐलान किया। पेरिस में होने वाले इस मेगा इवेंट में भारत की तरफ से कुल 117 एथलीट हिस्सा ले रहे हैं. भारतीय खिलाड़ियों की सुविधा में किसी तरह की कोई कमी ना रह जाए इसलिए BCCI ने यह कदम उठाया है।

यह भी पढ़ें : सोमवार को सूर्य की तरह से चमकेगा इन 5 राशिवालों का भाग्य, बाबा महाकाल की कृपा से हर कार्य में मिलेगी सफलता 

26 जुलाई से होगा ओलंपिक का आयोजन

BCCI Gives 8.5 Crore to IOA:  बता दें कि, पेरिस में अगले हफ्ते से खेलों के महाकुंभ ओलंपिक का आयोजन होने जा रहा है। 26 जुलाई से 11 अगस्त के बीच इसका आयोजन होना है। भारतीय खिलाड़ियों पर हर किसी की नजर रहेगी। पिछली बार टोक्यो ओलंपिक में भारत ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए कुल 7 पदक जीते थे। भारत के पदकों की संख्या में इस बार इजाफा होने की पूरी उम्मीद की जा रही है। BCCI ने खिलाड़ियों को अपनी तरफ से मदद का हाथ बढ़ाया है। इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन को बोर्ड की तरफ से 8.5 करोड़ की राशि मदद में दिए जाने की घोषणा की गई है।

यह भी पढ़ें : व्हाट्सएप ग्रुप में प्रियंका गांधी के खिलाफ अश्लील पोस्ट, थाने पहुंचे कांग्रेस नेताओं ने दर्ज कराई शिकायत 

BCCI सचिव जय शाह ने सोशल मीडिया पर कही दिल छू लेने वाली बात

BCCI Gives 8.5 Crore to IOA: BCCI सचिव जय शाह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, मैं इस बात की घोषणा करते हुए बेहद गर्व महसूस कर रहा हूं कि बीसीसीआई ने पेरिस ओलंपिक 2024 में भाग लेने वाले हमारे बेहतरीन एथलीटों की मदद का फैसला लिया है। हम 8.5 करोड़ की राशि IOA को इस खास इवेंट के लिए दे रहे हैं। मैं हमारे पूरे भारतीय दल को अपनी शुभकामनाएं देना चाहता हूं, हमारे देश का नाम रोशन कीजिए, जय हिन्द।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers