Another setback for India in Paris Olympics, Mira Bai Chanu missed medal

Mirabai Chanu Performance: पेरिस ओलंपिक में भारत को एक और झटका, अब एक किलो वजन के चलते मेडल चूकीं ये खिलाड़ी

पेरिस ओलंपिक में भारत को एक और झटका, Another setback for India in Paris Olympics, Mira Bai Chanu missed medal

Edited By :  
Modified Date: August 8, 2024 / 07:02 AM IST
,
Published Date: August 8, 2024 1:28 am IST

नई दिल्लीः Mirabai Chanu Performance टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाली भारोत्तोलक मीराबाई चानू बुधवार को यहां पेरिस ओलंपिक के 49 किलोग्राम वर्ग में चौथे स्थान पर रहते हुए पदक से चूक गईं। मीराबाई ने स्नैच में 88 और क्लीन एवं जर्क में 111 से कुल 199 किग्रा का वजन उठाया। इससे वह महज एक किलोग्राम से पदक से चूक गईं।

Read More : कुदरत का कहर! यहां बादल फटने से 22 लोगों की मौत, 30 लोग लापता, तलाशी अभियान जारी

Mirabai Chanu Performance स्वर्ण पदक की प्रबल दावेदार चीन की मौजूदा ओलंपिक चैंपियन होउ झिहुई ने क्लीन एवं जर्क में ओलंपिक रिकॉर्ड के साथ पहला स्थान हासिल किया। उन्होंने कुल 206 ( स्नैच 89, क्लीन एवं जर्क 117) किग्रा वजन उठाया। रोमानिया की वालेंटिना कैम्बेई 206 (93 और 112) किग्रा से रजत और थाईलैंड की सुरोदचना खाम्बो 200 (88 और 112) किग्रा के वजन से कांस्य पदक जीतने में सफल रहीं। कूल्हे की चोट से उबरने के बाद वापसी कर रहीं मीराबाई ने स्नैच में पहले प्रयास में आसानी से 85 किग्रा वजन उठाया और दूसरे प्रयास में 88 किग्रा उठाने में विफल रहीं। पर तीसरे प्रयास में उन्होंने 88 किग्रा का वजन उठाकर बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों के स्नैच के प्रदर्शन की बराबरी की।

Read More : Vinesh Phogat’s Retirement: फाइनल से पहले अयोग्य घोषित होने से टूटकर बिखरीं विनेश फोगाट, कुश्ती से संन्यास का किया ऐलान, कह दी ये बड़ी बात

मीराबाई क्लीन एवं जर्क के पहले प्रयास में 111 का वजन उठाने में विफल रही। पर दूसरे प्रयास में वह सफल रहीं। पर तीसरे और अंतिम प्रयास में 114 किग्रा का वजन नहीं उठा सकीं।

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers