खरगोन: जिला पंचायत सीईओ डीएस रणदा ने बुधवार को जनपद पंचायत के अधिकारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। सीईओ ने 5 सीएमओ और 4 जनपद सीईओ को शो कॉज नोटिस जारी किया गया है। बताया जा रहा है कि सभी अधिकारियों ने मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश में चलाई जा रही योजना नया ”सबेरा” के तहत पंजीकृत मजदूरों का सत्यापन नहीं किया था। इसी के चलते इनके खिलाफ कार्रवाई की गई है।
Rad More: गाय पर गरमाई सियासत: पीएम मोदी के बयान पर लेफ्ट, कांग्रेस और ओवैसी का पलटवार
मिली जानकारी के अनुसार सीएम कमलनाथ ने प्रदेश में नया सबेरा येाजना का आगाज किया है। इस योजना के तहत मजदूरों का पंजीयन किया गया है। पंजीकृत मजूदरों के सत्यापन का जिम्मा जनपद और जिला पंचायत सीईओ और सीएमओ को सौंपा गया गया है, लेकिन सरकार की इस योजना में सरकारी अधिकारी ही रोड़ा बनते दिखाई दे रहे हैं।