पीएम मोदी के आह्वान पर जहीर खान ने जलाया ​दीया, तो फैंस बोले- एक और मुस्लिम पर जादू कर दिए, वाह मोदीजी! | Zaheer Khan Light Candle on Invocation of PM Narendra modi muslim fans try to troll

पीएम मोदी के आह्वान पर जहीर खान ने जलाया ​दीया, तो फैंस बोले- एक और मुस्लिम पर जादू कर दिए, वाह मोदीजी!

पीएम मोदी के आह्वान पर जहीर खान ने जलाया ​दीया, तो फैंस बोले- एक और मुस्लिम पर जादू कर दिए, वाह मोदीजी!

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:59 PM IST
,
Published Date: April 6, 2020 10:20 am IST

नई दिल्ली: पीएम मोदी के आ​ह्वान पर पूरे देश में रविवार को रात 9 बजे 9 मिनट तक दीया, मोमबत्ती और मोबाइल के फ्लैश लाइट भी जलाए गए। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित पूरे देश की तमाम ​हस्तियों ने दीया जलाया और एकता की मिशाल पेश की। इस मौके पर भारत के खिलाड़ी भी देश के साथ खड़े हुए और दीय जलाकर एकजुटता दिखाई। पीएम मोदी के आह्वान पर पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीर खान ने भी अपने घर पर दीया जलाया।

Read More: 48 घंटे के लॉकडाउन का सख्ती से पालन करा रही पुलिस, किराना और सब्जी दुकाने बंद, पेट्रोल पंप के लिए समय निर्धारित

पीएम मोदी के इस आह्वान पर साथ देना या दीया जलाना जहीर खान के कुछ फैन्स को नागवार गुजरा और उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्रोल करने की कोशिश की। लेकिन उनकी ये चाल कामयाब नहीं हुइ और उनके कई फैंन्स ने जहीर खान की जमकर तारीफ की।

Read More: भोपाल में फिर से मिले 14 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, बढ़कर 54 हुई मरीजों की संख्या

दरअसल जहीर खान ने दीया जलाते हुए सोशल मीडिया तस्वीर शेयर की। उनके इस पोस्ट पर उनके एक मुस्लिम फैन ने कमेंट करते हुए लिखा कि तुम मरकज का साथ क्यों नहीं देते? वहीं, एक और फैन ने लिखा है कि एक और मुसलमान मोदी भक्त है। वाह मोदी जी वाह एक और मुस्लिम पर जादू कर दिए! इसके बाद एक फैन्स ने आप भी अंध भक्तों की तरह कर रहे हो सर। इसके बाद इस फैन ने फायर वाली 2 इमोजी भी पोस्ट की।

Read More: इंसान के बाद अब जानवरों में कोविड 19 संक्रमण का खतरा, केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण ने एडवाजरी जारी कर किया अलर्ट

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Zaheer Khan (@zaheer_khan34) on