टीम इंडिया के युवा गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने धनाश्री के साथ लिए सात फेरे, बंधे शादी के पवित्र बंधन में | yuzvendra chahal and dhanashree verma get married they shares pictures on social media

टीम इंडिया के युवा गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने धनाश्री के साथ लिए सात फेरे, बंधे शादी के पवित्र बंधन में

टीम इंडिया के युवा गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने धनाश्री के साथ लिए सात फेरे, बंधे शादी के पवित्र बंधन में

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:16 PM IST
,
Published Date: December 22, 2020 5:04 pm IST

नई दिल्ली: टीम इंडिया के एक और खिलाड़ी शादी के बंधन में बंध गए हैं। जी हां युवा लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने मंगलवार को धनश्री वर्मा के साथ सात फेरे लिए हैं। युजवेंद्र चहल ने अपनी शादी की तस्वीर अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर की है। फैन्स भी अपने इस चहेते लेग स्पिनर और उनकी कोरियोग्राफ डांसर पत्नी धनाश्री को सोशल मीडिया पर जमकर बधाइयां दे रहे हैं।

Read More: शहपुरा नगर पंचायत के दो कर्मचारियों ने ट्रेन से कटकर कर ली खुदकुशी, कारण अज्ञात

ज्ञात हो कि इस कपल ने इस साल अगस्त में ही सगाई की थी। धनाश्री के साथ जब चहल ने अपनी सगाई की खबर साझा की थी को इंटरनेट पर उनकी फैन फॉलोइंग भी बहुत बढ़ गई थी। चहल ने अपनी शादी की यह तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘हमने शुरू किया ‘एक बार की बात’ और ‘उसके बाद खुद को हमेशा खुश पाया’ क्योंकि आखिरकार धना (धनाश्री) युज (युजवेंद्र) से अनंत और उससे भी आगे के लिए जुड़ गई हैं।

Read More: इंद्राणी मुखर्जी ने दोषियों के कपड़े पहनने से किया इनकार, कोर्ट में लगाई याचिका

बताया गया कि सगाई के बाद चहल और धनाश्री यूएई चले गए थे। चहल यहां अपनी आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए टी20 लीग आईपीएल में खेलने गए थे और उनकी पत्नी और तब मंगेतर धनाश्री भी उनके साथ थीं।

Read More: नम आंखों से प्रदेशवासियों ने शिवनाथ नदी के महमरा घाट मुक्तिधाम में मोतीलाल वोरा को दी अंतिम विदाई

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Dhanashree Verma (@dhanashree9)

 
Flowers