ई दिल्ली। युवराज सिंह ने माना है कि भारतीय क्रिकेट टीम का ये बल्लेबाज उनका रिकॉर्ड तोड़ सकता है। युवराज ने 12 गेंद में पचास रन जड़े थे टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में युवराज सिंह के बनाए गए 12 गेंद पर अर्धशतक का रिकॉर्ड आज तक कोई बल्लेबाज नहीं तोड़ पाया है।
पढ़ें- कोरोना से निपटने फुटबॉलर मेसी ने अस्पताल को दिए इतने करोड़ रुपए, दू…
अपने रिकॉर्ड को याद करते हुए अब युवराज सिंह ने कहा है कि एक भारतीय बल्लेबाज उनका यह रिकॉर्ड तोड़ सकता है।
पढ़ें- भारत ने संभाल रखा है टेस्ट क्रिकेट, टीम इंडिया के पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कोच ने …
युवराज सिंह के मुताबिक मौजूदा टीम इंडिया में हार्दिक पंड्या ही वह खिलाड़ी है, जो उनके सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड तोड़ देगा। युवराज ने कहा, ‘हार्दिक पंड्या वो शख्स हैं जो मेरे सबसे तेज टी-20 फिफ्टी के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे। पंड्या के पास वह सब कुछ है जो उन्हें बेहतरीन ऑलराउंडर बनाता है, लेकिन फिर भी आपको टीम में उनका मार्गदर्शन के लिए उनके पास खड़ा होना होगा.’
पढ़ें- ऑस्ट्रेलियाई टीम की ताजा रैंकिंग पर गौतम गंभीर ने सवाल उठाए, बोले म…
युवराज सिंह ने इंग्लैंड के गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड की धज्जियां उड़ाते हुए 12 गेंदों पर ही अर्धशतक ठोक दिया था। युवराज अपनी विस्फोटक पारी में 16 गेंद पर 58 रन बनाकर आउट हुए थे। युवराज ने इस दौरान 3 चौके और 7 छक्के लगाए थे।
सीआरपीएफ और आईटीबीपी के जवान खेल मंत्री के साथ ‘फिट…
12 hours ago