पूर्व विधायक के जन्मदिन समारोह से लौट रहा युवक, 'कार' नदी में बहा, नदी पार करते समय हुआ हादसा | Youth returning from former MLA's birthday celebrations, drowned in river with car

पूर्व विधायक के जन्मदिन समारोह से लौट रहा युवक, ‘कार’ नदी में बहा, नदी पार करते समय हुआ हादसा

पूर्व विधायक के जन्मदिन समारोह से लौट रहा युवक, 'कार' नदी में बहा, नदी पार करते समय हुआ हादसा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:48 PM IST
,
Published Date: September 8, 2019 2:58 pm IST

जबलपुर। कटंगी थाना क्षेत्र के ककरहटा गांव के पास हुए हादसे में एक युवक नदी में बह गया। क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से सभी नदी नाले उफान पर हैं । बारिश की वजह से नदी का जलस्तर बढ़ गया था ऐसे में यह युवक तैरकर नदी पार कर रहा था। यह घटना ‘कार’ नदी के नाहन देवी घाट की है। बताया जा रहा है कि युवक पूर्व विधायक नीलेश अवस्थी के जन्मदिवस समारोह में शामिल होकर लौट रहा था।

read more  : जमीन के नीचे धमाकों की आवाज और कंपन के बाद ग्रामीणों का पलायन, भूगर्भ शास्त्री भी हैरान…महीनों से हो रही ऐसी घटना

बता दें कि प्रदेश में जारी बारिश की वजह से सभी नदी नाले अपने पूरे लब्बो लुवाब पर बह रहे हैं। प्रशासन द्वारा अलर्ट जारी किए जाने के बाद भी लोग आवागमन जारी रखे हुए हैं। ऐसे में प्रदेश के कई ​जिलों से इस प्रकार की घटनाएं हो रही है। ज्यादातर इलाकों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। लोग अपनी जान जोखिम में डालकर नदी नाले पार करते देखे जा रहे हैं।

 
Flowers