KBC में इस शहर के युवक ने जीती बड़ी रकम, हेयर स्टाइल से प्रभावित हुए अमिताभ बच्चन, आज रात 9 बजे होगा प्रसारण | Nitin Patwa Jablapur KBC News, Youth of this city won huge amount in KBC Amitabh Bachchan was impressed by hairstyle Tonight it will air at 9 pm

KBC में इस शहर के युवक ने जीती बड़ी रकम, हेयर स्टाइल से प्रभावित हुए अमिताभ बच्चन, आज रात 9 बजे होगा प्रसारण

KBC में इस शहर के युवक ने जीती बड़ी रकम, हेयर स्टाइल से प्रभावित हुए अमिताभ बच्चन, आज रात 9 बजे होगा प्रसारण

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:55 PM IST
,
Published Date: August 27, 2019 8:25 am IST

जबलपुर। सोनी टीवी के बहुचर्चित कार्यक्रम KBC में मंगलवार को मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर के नितिन पटवा नजर आएंगे। नितिन पटवा ने फॉस्टेस्ट फिंगर फर्स्ट में मात्र 3.53 सेकेंड में जवाब दे दिया था। जिसकी तारीफ महानायक अमिताभ बच्चन ने भी की।

ये भी पढ़ें- पाकिस्तान ने परमाणु हमले की दी धमकी, कश्मीर के लिए हर हद पार करेंगे, आखिरी सांस तक लड़ेंगे

नितिन पटवा ने KBC में बड़ी राशि जीती है।  शो के दौरान नितिन की हेयर स्टाइल की अमिताभ बच्चन ने जमकर तारीफ की।

ये भी पढ़ें- कोर्ट का वक्त बर्बाद कर रहे हैं चिदंबरम, घंटों कानून की किताब पढ़कर देते हैं सवाल का जवाब-

शो के दौरान अमिताभ बच्चन के पूछे जाने पर नितिन ने बताया की वो जीती हुई राशि से अपनी मां का इलाज कराना चाहते हैं। KBC में नितिन का शो मंगलवार रात 9 बजे सोनी टीवी पर प्रसारित होगा।

 
Flowers