झारसुगड़ा, ओडिसा। झारसुगड़ा रेलवे स्टेशन में चलती पैसेंजर ट्रेन में चढ़ने के दौरान एक यात्री का पैर फिसल गया वह ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच स्थित गैप में गिर पड़ा। ट्रेन चलती रही लेकिन वो अंदर फंसा रहा। गनीमत ये रही की उसकी जान बच गई। उसे तत्काल अस्पताल में दाखिल किया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।
#WATCH: A man survives after he fell on the tracks through the gap between the platform and the train at the Jharsuguda railway station while trying to board a moving train. (18-06) #Odisha pic.twitter.com/sz9wIYDN0z
— ANI (@ANI) June 20, 2019
पढ़ें- बारातियों से भरी पिकअप पलटने से 5 लोगों की मौत 24 से ज्यादा घायल, अस्पताल में इलाज जारी
वीडियो में आप देख सकते हैं कि यात्री चलती ट्रेन को पकड़ने की कोशिश कर रहा है। इस दौरान उसका पैर रेल और प्लेटफॉर्म के बीच स्थित गैप में चला जाता है। आसपास मौजूद लोग उसे बचाने के कोशिश के लिए आगे भी आए लेकिन उसके गैप में गिर जाने से ट्रेन के निकलने तक उसकी मदद नहीं की जा सकी। ट्रेन गुजरने के बाद भी शख्स जिंदा और होशोहवास में था। उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज जारी है।
पढ़ें- अंतागढ़ टेपकांड मामला, अजीत जोगी और अमित जोगी 24 जून को SIT ऑफिस तल…
भरोसेमंद चैनल होने के नाते IBC24 आप सभी से अपील करता है कि ऐसी जल्दबाजी कभी न करें जिससे आपकी जान जोखिम में पड़ जाए।
दरभा में एक और हादसा.. देखें
प्रख्यात पार्श्वगायक पी. जयचंद्रन का निधन
4 hours ago