रायपुर। राजधानी के मेकाहारा सरकारी अस्पताल में ट्रांसजेंडर ने ऑपरेशन के जरिए लिंग परिवर्तन कराया था जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। ऑपरेशन के बाद मौत होने पर मृतक के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवागी का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा मचाया। पीड़ितों के परिजनों ने
डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
ये भी पढ़ें- ‘दशानन’ रावण की जगह ‘नवानन’ रावण का दहन, एक सिर पहले ही नही था.. दहन के बाद भी बचे रहे
बता दें कि पिछले 48 घंटों के दौरान रायपुर राजधानी के ही डीकेएस अस्पताल में ट्रांसजेंडर ने 15 दिन पहले ऑपरेशन के जरिए लिंग परिवर्तन कराया था जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी। ऑपरेशन के बाद पता चला कि डॉक्टर पेसाब का नली निकालना ही भूल गए थे। मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। परिजन पोस्टमार्टम कराने पर अड़े हुए हैं। घटना की जानकारी लगते ही ट्रांसजेंडर विद्या राजपूत भी अस्पताल पहुंची हुई थी।
ये भी पढ़ें- दूसरे विश्व युद्ध में गिराया गया बम 75 साल बाद फटा, दो जवानों की मौत दो की हालत गंभीर.. देखिए
डीकेएस अस्पताल में हुई घटना के मुताबिक ट्रांसजेंडर का नाम माया है, जो कि घरघोड़ा की रहने वाली थी और रायपुर के डीकेएस अस्पताल में इलाज कराने पहुंची थी।मृतक के भाई विकास सिंह और मां मधु ने बताया कि डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से माया की मौत हुई है। जिस डॉक्टर को ऑपरेशन करना था वह ऑपरेशन के दौरान मौजूद नहीं था। आनन-फ़ानन में अन्य डॉक्टरों ने ऑपरेशन किया है और पूरे अंतड़ी को बाहर निकाले एक के बाद एक दो ऑपरेशन किया गया। पहले ऑपरेशन में पेशाब नली को भूल जाने के कारण पेट फूलने लगा और आंत में इन्फेक्शन हो गया जिसके चलते उसकी मौत हो गई है वहीं परिजन जांच की मांग कर रहे हैं।