राजधानी में ठेके से किया जा रहा मसल्स बनाने का काम, बॉडी बनाने के चक्कर में जान जोखिम में डाल रहे युवा, महीने में खप जाती है करोड़ों की दवाएं | Youth are risking their life in the process of body building Drugs worth crores are consumed in a month

राजधानी में ठेके से किया जा रहा मसल्स बनाने का काम, बॉडी बनाने के चक्कर में जान जोखिम में डाल रहे युवा, महीने में खप जाती है करोड़ों की दवाएं

राजधानी में ठेके से किया जा रहा मसल्स बनाने का काम, बॉडी बनाने के चक्कर में जान जोखिम में डाल रहे युवा, महीने में खप जाती है करोड़ों की दवाएं

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:56 PM IST
,
Published Date: November 11, 2019 4:41 pm IST

रायपुर। राजधानी में कम समय में बॉडी बनाने के नाम पर की जा रही धोखाधड़ी के खुलासे के बाद परत दर परत कई चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। जानकारों के मुताबिक राजधानी रायपुर समेत पूरे प्रदेश में बाहर से आये कई बड़े गिरोह इस काम को चोरी छिपे कर रहे हैं। इस गिरोह के कारनामों से युवाओ की जान जोखिम में है। इस कारोबार के साफ सुथरे पहलू से जुड़े लोगों के मुताबिक इस तरह के एस्ट्राईड दवाओं को कोई एक दुकान या ठिकाना नहीं होता है, और ये चोरी छिपे एक चैनल से दूसरे चैनल तक पहुंचती हैं। जिसकी जानकारी के अभाव में युवा इन एस्ट्राइड दवाओं को सप्लीमेंट के रूप में लेकर अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं।

यह भी पढ़ें – बंगाल के तट से टकराया ‘बुलबुल’, भारी बारिश का अलर्ट जारी, दो लोगों …

वही फिटनेंस इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने बडा खुलासा करते हुए बताया कि पूरे प्रदेश में बाहर से आए लोग जो अपने आप को अनुभवी ट्रेनर बताकर कई जिम में बॉडी बनाने का ठेका लेकर युवाओं को इस तरह की घातक दवाओं को लेने की सलाह देते हैं।

यह भी पढ़ें – सुप्रीम कोर्ट ने रामलला विराजमान को माना जमीन का असली हकदार, क्या ज…

जिम संचालकों ने प्रशासन को जल्द से जल्द इस ओर ध्यान देकर आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। जानकारों के मुताबिक राजधानी में शक्तिवर्धक दवाओं का हर महीने एक करोड़ रूपये से ज्यादा का कारोबार होता है। वहीं प्रशासन भी इस मामले में काफी संजीदा नजर आ रही है। राज्य के गृहमंत्री ने आने वाले दिनो में इस दिशा में कड़े कदम उठाने के निर्देश जारी करने की बात कही है।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/i0la6EbSjL8″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers