गोंडा: अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट ने रोजाना सुनवाई का फैसला लिया है। सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के बीच जहां हैदराबाद निवासी हबीबुद्दीन ने खुद को मुगल सम्राट का वंशज बताते हुए मामले में पक्षकार बनाए जाने की याचिका दायर की है। वहीं, दूसरी ओर गोंडा जिले के एक युवक ने सुप्रीम कोर्ट को खून से पत्र लिखकर भगवान श्रीराम का वंशज होने का दावा करते हुए जल्द से जल्द राम मंदिर बनवाने का आग्रह किया है।
मिली जानकारी के अनुसार उमरी निवासी सोनू ठाकुर ने खुद को भगवान राम का वंशज बताते हुए सुुप्रीम कोर्ट को पत्र लिखा है। सोनू ने पत्र में लिखा है कि मैंने अपने दादाजी से प्रमाण सहित वंशावली प्राप्त की है और मैं लक्ष्मणजी की पत्नी उर्मिला के नाम पर बसे उमरी गांव का रहने वाला हूं। उसका दावा है कि हमारे दादा के दादा का नाम खूनशाह था जो कि अयोध्या निवासी थे। उनके चार बेटे हुए। जिनमें से सबसे बड़े बेटे का नाम टिकैत था। ये लोग अयोध्या से आकर गोंडा में बस गए थे।
सोनू ने कोर्ट से निवेदन करते हुए कहा है कि बाबा खूनशाह अपनी वंशावली अपने साथ लाए थे, जो अभी भी मौजूद है। हालांकि प्रमाण पत्र जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है। सोनू का कहना है कि प्रमाण पत्र के आधार पर हमें भगवान राम का वंशज समझा जाए और अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण करवाया जाए।