दुष्कर्म के​ इरादे से बच्ची को ले गया युवक, पुलिस ने दबोचा, घर वालों की सक्रियता से बची मासूम | young man took the child with the intention of misbehaving, arrested

दुष्कर्म के​ इरादे से बच्ची को ले गया युवक, पुलिस ने दबोचा, घर वालों की सक्रियता से बची मासूम

दुष्कर्म के​ इरादे से बच्ची को ले गया युवक, पुलिस ने दबोचा, घर वालों की सक्रियता से बची मासूम

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:09 PM IST
,
Published Date: July 4, 2019 6:19 am IST

जबलपुर। जबलपुर के पनागर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तिलगवां में एक युवक ने दुष्कर्म के इरादे से 8 वर्ष की मासूम बच्ची का अपहरण कर लिया और बच्ची के घर से ही करीब 100 मीटर दूर झाड़ियो में ले गया जहां उसका इरादा दुष्कर्म का था। लेकिन घर वालों की सक्रियता और पड़ोस के लोगों की सूझबूझ से यह घटना घटित होने से बच गई।

ये भी पढ़ें :युवक की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या, ग्रामीणों ने NH92 पर शव रखकर किया चक्काजाम

दरअसल घर वालों ने समय रहते पुलिस को सूचना देने के साथ—साथ बच्ची की तलाश जारी की और आरोपी युवक ब्रजेश मरकाम को रंगे हाथों बच्ची के साथ पकड़ लिया। आरोपी ने बच्ची के साथ मारपीट भी की। आरोपी बच्ची के पड़ोस का ही रहने वाला है। घरवालों और पड़ोस के लोगों ने आरोपी की भी जमकर पिटाई कर दी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और जांच जारी है।