बिलासपुर: कोनी थाना क्षेत्र के घुटकू से नाबालिग से रेप का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। हैरान करने वाली बात यह है कि एक बार पहले भी युवक पर नाबालिग ने रेप का आरोप लगाया था, लेकिन कोर्ट ने उसे बरी कर दिया था। कोर्ट से बरी होने के बाद आरोपी ने दूसरी बार नाबलिग को हवस का शिकार बनाया है। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार मामला घुटकू का है, जहां एक युवक ने अपने ही गाव की एक नाबालिग को हवस का शिकार बनाया है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने नबालिग को शादी करने का झांसा देकर अपनी हवस पूरी की है। आरोपी युवक पर पहले भी युवती ने रेप करने का आरोप लगाया था, लेकिन कोर्ट ने आरोप साबित नहीं कर पाने के चलते बरी कर दिया था। मामले में बरी होने के बाद युवक पर नाबालिग ने फिर रेप करने का आरोप लगाया है।