यात्रा के दौरान बिगड़ी युवक की तबीयत, एंबुलेंस बुलाने के बजाए टीटी ने उतार दिया स्टेशन पर, मौत | Young Man died in Durg Railway Station due to Sick while travel

यात्रा के दौरान बिगड़ी युवक की तबीयत, एंबुलेंस बुलाने के बजाए टीटी ने उतार दिया स्टेशन पर, मौत

यात्रा के दौरान बिगड़ी युवक की तबीयत, एंबुलेंस बुलाने के बजाए टीटी ने उतार दिया स्टेशन पर, मौत

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:36 PM IST
,
Published Date: October 16, 2019 9:28 am IST

दुर्ग: रेलवे स्टेशन दुर्ग से एक बार फिर शर्मना​क घटना सामने आई है। खबर है कि स्टेशन पर एक यात्री की समय पर इलाज नहीं मिलने के चलते मौत हो गई। बताया गया कि मृतक की तबीयत यात्रा के दौरान बिगड़ी थी, जिसके बाद टीटी ने उसे दुर्ग स्टेशन पर उतार दिया। इस दौरान मृतक की मांग ने कई बार टीटी से एंबुलेंस बुलाने की मिन्नतें की लेकिन टीटी ने उसे स्टेशन पर ही उतार दिया। लगभग 1 घंटे स्टेशन में पड़े रहने के बाद युवक ने दम तोड़ दिया।

Read Morel अयोध्या मामले में फैसले से पहले राजधानी में अलर्ट जारी, असामाजिक तत्व बिगाड़ सकते हैं माहौल

मिली जानकारी के अनुसार 17 वर्षीय नितिन अपनी मां के साथ यात्रा कर रहा था। इसी दौरान नितिन की तबीयत बिगड़ गई। तबीयत बिगड़ने की जानकारी नितिन की मां ने टीटी को दी, जिसके बाद टीटी ने नितिन और उसकी मांग को दुर्ग स्टेशन पर ही उतार दिया। जबकि उसकी मां लगातार एंबुलेंस बुलाने की मांग कर रही थी। स्टेशन पर भी नितिन को समय पर इलाज नहीं मिला। एक घंटे स्टेशन में पड़े रहने के बाद युवक की मौत हो गई।

Read More: प्रदेश में 15 फीसदी घटी शराब की बिक्री, आबकारी विभाग के आंकड़ों में हुआ खुलासा

वहीं, बीते दिनों दुर्ग स्टेशन पर बम धमाके की धमकी मिलने के बाद से यहां सार इमरजेंसी सुविधाओं की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है। बावजूद इसके स्टेशन प्रबंधन की लापरवाही से युवक की प्लेटफार्म में पड़े-पड़े मौत हो गई।

Read More: छेड़छाड़ से परेशान नाबालिग ने पहले छोड़ी पढाई फिर जिंदगी छोड़ने का प्रयास, दबंग युवक के खौफ से पुलिस को भी नही दी सूचना

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/–EyQLhfa90″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers