चित्रकोट जलप्रपात में डूबकर युवक की मौत, भिलाई से पिकनिक मनाने गए थे 14 लोग | young man died due to drowning in Chitrakoot Waterfall

चित्रकोट जलप्रपात में डूबकर युवक की मौत, भिलाई से पिकनिक मनाने गए थे 14 लोग

चित्रकोट जलप्रपात में डूबकर युवक की मौत, भिलाई से पिकनिक मनाने गए थे 14 लोग

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:43 PM IST
,
Published Date: February 21, 2021 6:08 pm IST

चित्रकोट: बस्तर के चित्रकोट जलप्रपात से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। दरअसल यहां पिकनिक मानाने आए युवक की डूबकर मौत हो गई। बताया जा रहा है​ कि मृतक जलप्रपात से 100 मीटर की दूरी नहा रहा ​था और गहराई ज्यादा होने से वह डूब गया। फिलहाल स्थानीय पुलिस व मछवारों की मदद से मृतक का शव बाहर निकाल लिया गया है।

Read More: MBBS छात्र बन गया ठग! BSP में नौकरी लगाने के नाम पर लगाया लाखों का चूना, चढ़ा पुलिस के हत्थे

मिली जानकारी के अनुसार भिलाई से 14 लोग पिकनिक मानाने चित्रकोट आए हुए थे। इस दौरान जलप्रपात से 100 मीटर दूरी पर नहा रहे एक युवक की मौत हो गई। मृतक भिलाई में प्राइवेट कंपनी में कार्यरत था। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज आगे की कार्रवाई कर रही है।

Read More: एक ही दिन में 25 कोरोना मरीजों की मौत, इस प्रदेश में 24 घंटे के भीतर 6971 नए संक्रमितों की पुष्टि