युवक ने रिलेशन बनाने से पहले खाई सांड से प्रजनन करवाने वाली दवा, तीन दिन के बाद भी नहीं हुआ नॉर्मल, डॉक्टरों आजमाया हर पैंतरा | Young man ate before making relation Bull breeding Normal did not happen even after three days Doctors tried every trick

युवक ने रिलेशन बनाने से पहले खाई सांड से प्रजनन करवाने वाली दवा, तीन दिन के बाद भी नहीं हुआ नॉर्मल, डॉक्टरों आजमाया हर पैंतरा

युवक ने रिलेशन बनाने से पहले खाई सांड से प्रजनन करवाने वाली दवा, तीन दिन के बाद भी नहीं हुआ नॉर्मल, डॉक्टरों आजमाया हर पैंतरा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:47 PM IST
,
Published Date: January 13, 2020 5:13 pm IST

मेक्सिको। फिजिकल रिलेशन बनाने के लिए लोग किस हद तक जा सकते हैं। इसका अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता । एक बेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है। मेक्सिको के रीनोसा शहर में एक पुरुष ने सांडों को उत्तेजित करने वाली दवा का सेवन कर लिया । इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। उसकी हालत इस कदर खराब हुई कि डॉक्टरों को उसके लिंग की सर्जरी तक करनी पड़ी।

ये भी पढ़ें- ईरान प्लेन अटैक, टिकट कैंसिल होने बच गई जान, पत्नी रोजा के लिए साबि…

दरअसल पीड़ित ने एक युवती के साथ फिजिकल रिलेशन बनाने के लिए मेक्सिको में सांडों को एक्साइइट करने वाली दवा खा ली। इसके बाद उसकी हालत इतनी खराब हो गई कि उसे उसी अवस्था में ही अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। पीड़ित तीन दिनों तक उत्तेजित अवस्था में ही था। जब उसकी हालात में कोई सुधार नहीं हुआ तो डॉक्टरों ने उसके लिंग की सर्जरी करनी पड़ी।

ये भी पढ़ें- ईरान ने किया अमेरिका एयरबेस पर बड़ा हमला, बेखौफ होकर दागी मिसाइलें

इस युवक को रीनोसा शहर के स्पेशलाइज्ड अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिस दवाई का सेवन उसने किया था, उसे वह वेराक्रूज नाम की जगह से लेकर आया था। इस दवा को मेक्सिको के किसान सांडों को तब खिलाते हैं जब उन्हें गायों के साथ प्रजनन की क्रिया करानी होती है। इस दवा के उपयोग से एक सांड कई गायों को गर्भ धारण करवा सकता है।

ये भी पढ़ें- अमेजॉन के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप, टॉयलेट मैट पर अंकि…

बता दें कि रीनोसा शहर अमेरिका और मेक्सिको की सीमा के नजदीक है। यह मेक्सिको के तमाउलिपास प्रांत में आता है। बता दें कि मेक्सिको का वेराक्रूज इलाका सेक्स से संबंधित दवाओं की स्मगलिंग के लिए भी विख्यात है। यह इलाका हथियारों की स्मगलिंग, देह व्यापार और ड्रग्स बेचने वाले गिरोहों के बीच होने वाले गैंगवॉर के लिए भी जाना जाता है।