31 जनवरी से बंद हो रहे हैं ये एटीएम कार्ड, फ्रॉड से बचने RBI ने दिए थे निर्देश | You have not changed ATM cards, these ATMs are being closed since January 31

31 जनवरी से बंद हो रहे हैं ये एटीएम कार्ड, फ्रॉड से बचने RBI ने दिए थे निर्देश

31 जनवरी से बंद हो रहे हैं ये एटीएम कार्ड, फ्रॉड से बचने RBI ने दिए थे निर्देश

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:19 PM IST
,
Published Date: January 29, 2020 10:31 am IST

नई दिल्ली। RBI के आदेश के बाद भी आपने अगर अपना एटीएम कार्ड नहीं बदला है तो आपका कार्ड 31 जनवरी के बाद बंद हो सकता है। ग्राहकों को फ्रॉड से बचाने के लिए दो साल पहले केंद्रीय बैंक आरबीआई ने बैंकों को ATM कार्ड में बदलाव करने का आदेश दिया था।

पढ़ें- चेकिंग के दौरान ऑटो से मिली तलवारें और हॉकी स्टिक, CAA-NRC के विरोध में किया गया है बंद का आह्वान

इसके बाद बैंकों ने ग्राहकों के ATM कार्ड बदलने शुरू कर दिएष। हालांकि अब भी कई ग्राहक हैं जिनके पुराने ATM कार्ड नहीं बदले गए हैं। 31 जनवरी के बाद ऐसे लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

पढ़ें- पीएससी में 27 फीसदी आरक्षण पर रोक के बाद 400 से अधिक पदों पर नियुक्.

भारतीय डाक ने अपने ग्राहकों को जरूरी अलर्ट जारी किया है। इस अलर्ट में बचत खाताधारकों से अपना मोबाइल नंबर अपडेट करने और 31 जनवरी तक पुराने एटीएम कार्ड को नए ईएमवी चिप आधारित कार्ड से बदलने के लिए कहा गया है।

पढ़ें- क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी कान्हा टाइगर रिजर्व में, परिवार और दोस्त…

ऐसे में अगर आपके पास भारतीय डाक के पुराने एटीएम कार्ड हैं तो नजदीकी ब्रांच में जाकर इसे बदलवा सकते हैं। ग्राहकों को ये एटीएम कार्ड बिना किसी चार्ज के दिए जाएंगे।

पढ़ें- इन अभ्यारण्यों को गुलजार करेंगे ‘अफ्रीकी चीते’, राष्ट्रीय बाघ संरक्…

इसके अलावा भारतीय डाक के ब्रांच से 31 जनवरी तक मोबाइल नंबर भी अपडेट करवाना जरूरी है।