नई दिल्ली । RBI ने 30 दिनों के लिए यस बैंक बोर्ड को निलंबित कर दिया है, जिसके बाद अब प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई सामने आई है। RBI ने इसके लिए एक प्रशासक भी नियुक्त किया है और बैंक के खाताधारकों को एक महीने में केवल 50 हजार रुपये निकालने की इजाजत है।
ये भी पढ़ें- एक्सप्रेस-वे की कंसल्टेंसी कंपनी को शासन ने किया टर्मिनेट, लॉयन इंजीनियरिंग कंपनी पर 1 करोड़ 18
यस बैंक ने अपने ग्राहकों को बड़ी राहत देते हुए उन्हें किसी भी बैंक के ATM से पैसा निकालने की इजाजत फिर से दे दी है। आर्थिक संकट से जूझ रहे YES बैंक ने इससे पहले यह सुविधा अपने खाताधारकों से वापस ले ली थी। बैंक की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि अब ग्राहक किसी भी एटीएम से पैसा निकाल सकते हैं।
ये भी पढ़ें- महिला दिवस विशेष: महिला सशक्तिकरण की दिशा में ‘महिला कमाण्डो’ के बढ़ते
वहीं यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर गिरफ्तार कर लिया गया है। अलसुबह 4 बजे ED ने राणा कपूर को गिरफ्तार किया है। राणा से कई घंटे की पूछताछ के बाद ये गिरफ्तारी की गई है। राणा की पत्नी और बच्चों से भी पूछताछ की गई है। इससे पहले राणा के घर समेत कई ठिकानों पर ED ने छापा मारा था।
तेलंगाना के दो पुलिसकर्मियों ने की आत्महत्या
1 hour ago