बेंगलुरू। कर्नाटक में कांग्रेस की गठबंधन सरकार गिरने के बाद अब बीजेपी का सरकार गठन का फुलप्रूफ प्लान तैयार हो गया है। बीजेपी सरकार बनाने का दावा पेश करेगी और बीएस येदियुरप्पा चौथी बार मुख्यमंत्री बन सकते हैं। खबर है कि मुंबई में कैंप कर रहे कांग्रेस-जेडीएस के बागी विधायक येदियुरप्पा के सीएम पद की शपथ लेने के बाद ही बेंगलुरु के लिए रवाना होंगे।
ये भी पढ़ें: कर्नाटक सरकार गिरने के बाद आज विधानसभा में जमकर हंगामे के आसार, तय समय से पहले खत्म हो
बीजेपी के सूत्रों ने बताया कि कुमारस्वामी सरकार के विश्वासमत हासिल न करने से बागी विधायक बहुत खुश हैं। पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा विधायकों के साथ बैठक करेंगे। वहीं आज येदियुरप्पा बीजेपी विधायकों के साथ बैठक करेंगे। येदियुरप्पा ने कुमारस्वामी की सरकार गिरने के बाद कहा कि ये लोकतंत्र की जीत है।
ये भी पढ़ें: राहुल गांधी ने ट्वीट के जरिए बीजेपी पर बोला हमला, इधर प्रियंका ने कहा- हर झूठ का
येदियुरप्पा ने कहा कि वो पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी चीफ अमित शाह से मुलाकात कर बातचीत करेंगे। इसके बाद वो गवर्नर से मुलाकात करने के लिए जाएंगे। येदियुरप्पा ने अमित शाह को एक चिट्ठी लिखते हुए कहा है कि ‘आपके द्वारा, अन्य पार्टी नेताओं और पार्टी से मिले समर्थन के लिए मैं आपको हृदय से धन्यवाद और शुभकामनाएं देता हूं।’
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/nSlqghGo3ds” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>
चीन में बड़े पैमाने पर फ्लू फैलने की खबरों को…
32 mins agoअक्षय सचदेवा सिक्किम के नए पुलिस महानिदेशक होंगे
37 mins ago