नई दिल्ली: ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में प्रवेश के साथ ही मध्यप्रदेश के भाजपा नेताओं में खुशी का माहौल है। पार्टी में प्रवेश के बाद ज्योतिरादित्य की बुआ और पूर्व मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने उन्हें बधाई दी हैं। यशोधरा राजे ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में नए सरकार का गठन किया जाएगा।
यशोधरा ने आगे कहा कि मैने उनके नेतृत्व में काम किया है। मुझे पता है उनके पास राज्य की जनता के लिए शानदार योजनाएं हैं। मेरे भतीजे को मेरी शुभकामनाएं हैं। आशा है कि हमारे पास एक अच्छा बुआ-भतीजा संयोजन होगा।
इससे पहले भाजपा में शामिल होने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सबसे पहले मैं धन्यवाद देता हूं जेपी नड्डा, पीएम मोदी और गृहमंत्री शाह को जिन्होंने मुझे अपने परिवार में आमंत्रित किया।
Yashodhara Scindia, BJP: Very happy today. Govt will be formed under SS Chouhan’s leadership. We’re happy as I’ve worked under him&I know what wonderful schemes we had for people & today we don’t have those. Best wishes to my nephew, hope we’ll have a good aunt-nephew combination pic.twitter.com/1qKmhoD77g
— ANI (@ANI) March 11, 2020
मेरे जीवन में दो तारीखें अहम हैं। पहला दिवस 30 सितंबर 2001 जिस दिन मैंने अपने पिता जी को खोया। एक जीवन बदलने का दिवस था मेरे लिए। दूसरी तारीख 10 मार्च 2020 जो उनकी 75वीं वर्षगांठ थी। जब जीवन में मैने नई परिकल्पना का सामना करते हुए नया फैसला लिया है। मैंने सदैव माना है कि भारत मां को मानकर लक्ष्य होना चाहिए।
Read More: इंटरनेट सनसनी : खुद के शयन का वीडियो करें लाइव, एक रात में लाखों कमा रहे लोग
मेरे पिताजी और मुछे पिछले 18 साल में जो मिला है, उनमें पूरी श्रद्धा से देश की सेवा करने की कोशिश की। लेकिन मन व्यथित है चिंतित है। मैं आज पूरे विश्वास से कह सकता हूं कि आज जनसेवा का लक्ष्य कांग्रेस के माध्यम से नहीं हो सकती है। वर्तमान में जो कांग्रेस की स्थिति है वो पहले जैसे नहीं रही।
मध्यप्रदेश में एक सपना हमने पिरोया था, लेकिन 18 महीने में ही बिखर गया। आज भी किसानों की ऋणमाफी नहीं हो पाई। किसी भी वादों पर मध्यप्रदेश की सरकार खरा नहीं उतर पाई। किसान ही नहीं युवा भी सरकार से त्रस्त हैं। रोजगार के अवसर नहीं है। रोजगार के अवसर नहीं रहने पर भ्रष्टाचार का उदय होता है। मध्यप्रदेश में भ्रष्टाचार का का खेल चल रहा है। ट्रांसफर उद्योग चल रहा है। रेत का माफियागिरी चल रहा है।
वोट बैंक की राजनीति से दूर हैं, लोगों की प्रगति…
54 mins ago