आपने टीवी एंकर्स और वेदर प्रजेटर तो बहुत देखी होंगी आज हम आपको एक ऐसी वेदर प्रजेंटर से मिलवाने जा रहे हैं जो दुनिया की सबसे हॉट प्रजेंटर्स में से एक हैं.
ये वेदर प्रजेंटर कोई और नहीं बल्कि यानेट गार्सिया हैं यानेट मैक्सिकन टीवी के लिए मौसम का हाल चाल बताती हैं.
ये वेदर प्रजेंटर कोई और नहीं बल्कि यानेट गार्सिया हैं यानेट मैक्सिकन टीवी के लिए मौसम का हाल चाल बताती हैं.
यानेट के इंस्टाग्राम एकाउंट पर उनकी बिकनी, स्विमसूट और बैकलेस फोटोज की भरमार है.
यानेट के इंस्टाग्राम पर तकरीबन 6 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
यानेट ना सिर्फ अपी बिकनी फोटोज बल्कि वर्कआउट की भी खूब तस्वीरें इंस्टा पर शेयर करती हैं.
इतना ही नहीं, यानेट ने अपने ब्वॉंयफ्रेंड के साथ क्वालिटी टाइम बिताते हुए भी कई इंटीमेट तस्वीरें शेयर की हैं.
यानेट ना सिर्फ टीवी प्रजेंटर हैं बल्कि वे एक मैकिस्कन मॉडल भी हैं.
उन्होंने अपनी मॉडलिंग की कई तस्वीरें भी इंस्टा पर शेयर की हैं.
यानेट को सेल्फी खींचने का बहुत शौक है. यानेट ने कई सेल्फी फोटोज इंस्टा पर पोस्टा की हुई हैं.
टीएमजेड और प्लेब्वॉय ने यानेट के बारे में कुछ इस तरह लिखा था- “girl that makes you want to watch the weather forecast”.
यानेट अपने फैंस को बोल्ड फोटो और वीडियोज से हमेशा एंटरटेन करती रहती है.
मैक्सिको में उस समय हर कोई दंग रह गया था जब यानेट ने अपने शो में बिकनी पहनी थी.
इन्होंने अपना एक मॉडलिंग स्कूल भी खोला हुआ है.
यानेट ने जर्नलिज्म में पढ़ाई की हुई है.
हॉलीवुड फिल्मों में भी यानेट कैमियो रोल कर चुकी हैं.
वेदर प्रजेंटर से पहले यानेट कई छोटे चैनल्स में भी काम कर चुकी है.
यानेट को डॉग्स से बहुत प्यार है. उन्होंने कई पेट्स पाले हुए हैं.
आपको जानकर हैरानी होगी यानेट को अक्सर रियलिटी स्टार किम कार्दाशियन से कंपेयर किया जाता है.
YRKKH Written Update 7 January 2025 : अपनी सास के…
10 hours ago