एक्स पोर्न स्टार 'मिया खलीफा' का टिकटॉक अकाउंट बैन, पाक सरकार पर भड़कीं, बोलीं- ट्विटर पर दोबारा पोस्ट करूंगी सभी कंटेंट | X Porn Star Mia Khalifa's TickTock Account Ban, Angry at Pak Government, Speak- Will Re-Post All Content on Twitter

एक्स पोर्न स्टार ‘मिया खलीफा’ का टिकटॉक अकाउंट बैन, पाक सरकार पर भड़कीं, बोलीं- ट्विटर पर दोबारा पोस्ट करूंगी सभी कंटेंट

एक्स पोर्न स्टार 'मिया खलीफा' का टिकटॉक अकाउंट बैन, पाक सरकार पर भड़कीं, बोलीं- ट्विटर पर दोबारा पोस्ट करूंगी सभी कंटेंट

:   Modified Date:  December 4, 2022 / 10:45 AM IST, Published Date : December 4, 2022/10:45 am IST

X Porn Star Mia Khalifa : पाकिस्तान सरकार टिकटॉक एप पर दो बार बैन लगाकर हटा चुकी है, पाकिस्तान टेलीकम्युनिकेशन अथॉरिटी (PTA) ने इस सोशल मीडिया एप पर कंटेंट को सेंसर करने के लिए नया तरीका निकाला है, वो है व्यक्तिगत तौर पर किसी के अकाउंट पर बैन लगाना। PTA की ओर से स्पोर्ट्स कमेंटेटर मिया खलीफा के अकाउंट पर पाकिस्तान में बैन लगा दिया गया है।

बिना किसी आधिकारिक घोषणा के PTA ने मिया खलीफा के अकाउंट पर बैन लगा दिया, ऐसा क्यों किया गया, इसके लिए कोई वजह भी नहीं साफ की गई।


पाकिस्तान में जब मिया खलीफा के फैन्स को उनका कंटेंट नहीं देखने को मिला तो उन्होंने ट्विटर पर इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाया, वहीं से मिया खलीफा को अपने अकाउंट को बैन किए जाने की जानकारी मिली तो वे हैरान रह गईं।

लेकिन लेबनान मूल की मिया खलीफा ने PTA के इस बैन को जरा भी तवज्जो नहीं दी, उन्होंने अपने एक ट्वीट में जो कहा वो उनके पाकिस्तान में फैन्स के लिए राहत की बात है।


मिया खलीफा ने ट्वीट में कहा, मैं अब से अपने सारे टिकटॉक ट्विटर पर दोबारा पोस्ट कर रही हूं, ये मेरे उन पाकिस्तानी फैन्स के लिए है जो फासीवाद को मिटाना चाहते हैं।


पाकिस्तान में कई सोशल मीडिया यूजर्स ने मिया खलीफा का समर्थन किया और PTA के कदम की आलोचना की, उन्होंने सवाल किया कि PTA का असली काम क्या है, वो उसी पर फोकस रखे।

बता दें कि मिया खलीफा सामाजिक और मानवाधिकार सबंधी मुद्दों पर बहुत मुखर रही हैं, उन्होंने फिलिस्तीनियों पर इजरायली हमलों के खिलाफ भी आवाज उठाई है, मिया खलीफा ने इस मामले में संयुक्त राष्ट्र पर भी हाथ पर हाथ धरे बैठे रहने का आरोप लगाया।

वैसे देखा जाए तो PTA द्वारा खलीफा पर लिए गए फैसले का कोई असर नहीं पड़ता दिख रहा है, हालांकि इसने पाकिस्तान में PTA के नए अधिकारों को लेकर बहस छेड़ दी है, वो अब पूरे प्लेटफॉर्म पर बैन लगाने की जगह व्यक्तिगत तौर पर लोगों के अकाउंट पर बैन लगा सकता है।

खास बात ये है कि मिया को उनके फैंस का पूरा सपोर्ट मिल रहा है., सोशल मीडिया पर PTA की जमकर आलोचना की जा रही है, लोगों का ये भी कहना है कि पाकिस्तान सरकार देश की दूसरे अहम मुद्दों को छोड़कर मिया को बैन करने में लगी है।


बात करें मिया खलीफा की तो, उनकी सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है, मिया खलीफा पोर्न इंडस्ट्री में भी काम कर चुकी हैं, वे महज सिर्फ 21 साल में पोर्न इंडस्ट्री का जाना-पहचाना नाम बन गई थीं, हालांकि अब मिया ने पोर्न इंडस्ट्री को छोड़ दिया है।

PHOTOS: mia khalifa Instagram