मुंबई: अप्रैल माह के अंमित दिनों में बॉलीवुड के दो दिग्गज इरफान खान और ऋषि कपूर कलाकारों ने दुनिया को अलविदा कह दिया। इन दोनों स्टार्स के जाने से पूरा बॉलीवुड शोक में है। लेकिन इन दोनों दिग्गजों की ख्याति सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों तक फैली हुई है। इस बात का अंदाजा आप सिर्फ इसी बात से लगा सकते हैं कि इन दोनों स्टार्स के निधन पर दुनिया के कई देशों के लोगों ने श्रद्धांजलि समर्पित की है। इसी कड़ी में WWE के सुपर हिरो जॉन सीना ने भी इरफान खान और ऋ़षि कपूर को श्रद्धांजलि दी है।
जॉन सीना ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से इरफान खान और ऋषि कपूर की फोटोज शेयर की हैं। जॉन सीना ने ऋषि कपूर और इरफान खान की फोटो शेयर करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। हालांकि, इन दोनों ही तस्वीरों के साथ जॉन सीना ने कोई कैप्शन नहीं दिया है, लेकिन यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने ऐसा किया हो। वे अक्सर ही सोशल मीडिया पर फोटोज तो पोस्ट करते हैं, लेकिन इसके साथ किसी तरह का कैप्शन नहीं देते बता दें कि दोनों कलाकारों को एंजेलिना जोली ने भी अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर तस्वीर शेयर कर श्रद्धांजलि दी थी।
View this post on Instagram
गौरतलब है कि 29 अप्रैल को इरफान खान का मुंबई के कोकिला बेन अस्पताल में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया था। वहीं 30 अप्रैल की सुबह 8 बजकर 42 मिनट पर ऋषि कपूर ने अंतिम सांस ली। उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने और छाती में दर्द की शिकायत के चलते कुछ दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
View this post on Instagram
रूस में जेल में बंद अमेरिकी को जासूसी के जुर्म…
3 hours ago