WorldFree4u: लेटेस्ट हिंदी फिल्मों के लिए सबसे ज्यादा सर्च होती हैं ये वेबसाइट: World4uFree | WorldFree4u 2020: World4uFree 300MB Movie Download Website: World4uFree, WorldFree4u MP3 Songs HD Movie Download World4uFree Website

WorldFree4u: लेटेस्ट हिंदी फिल्मों के लिए सबसे ज्यादा सर्च होती हैं ये वेबसाइट: World4uFree

WorldFree4u: लेटेस्ट हिंदी फिल्मों के लिए सबसे ज्यादा सर्च होती हैं ये वेबसाइट: World4uFree

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 06:35 AM IST
,
Published Date: March 5, 2020 7:35 am IST

WorldFree4u Website 2020 इंटरनेट पर पाइरेटेड कंटेंट मुहैया कराने वाली वेबसाइट है इस वेबसाइट पर हिंदी और अंग्रेजी के अलावा कई भारतीय भाषाओं से जुड़ी फिल्में और कार्यक्रम भी उपलब्ध होते हैं। लेकिन इस कंटेंट पर इस वेबसाइट का कोई कॉपीराइट नहीं है।

WorldFree4u Website, WorldFree4u क्लब एक पाइरेटेड फिल्में उपलब्ध कराने वाली वेबसाइट है। इस वेबसाइट World4uFree का संचालन अमेरिका से होता है। लेकिन हिंदी सहित तमाम भारतीय भाषाओं की पाइरेटेड फिल्में इस वेबसाइट पर उपलब्ध रहती है। भारत में पाइरसी एक अपराध है लेकिन इसके बावजूद इस तरह की वेबसाइट्स भारत में धड़ल्ले से फल-फूल रही हैं। सरकार के पाइरेटेड कंटेंट उपलब्ध कराने वाली वेबसाइट्स पर लगाम लगाने के सारे प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं। किसी भी बड़ी बॉलिवुड फिल्म के रिलीज होते ही इस वेबसाइट की इंटरनेट पर सर्च बढ़ जाती है। इस वेबसाइट World4uFree पर अब भी कई बॉलिवुड और हॉलिवुड फिल्में डाउनलोड के लिए उपलब्ध हैं।

रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं


इस World4UFree वेबसाइट पर डाउनलोड के लिए किसी भी तरह के रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं है। बस वेबसाइट को खोलिए और जो भी मूवी आप डाउनलोड करना चाहते हैं उन्हे डाउनलोड करें। वेबसाइट पर हाई क्वालिटी में फिल्में और सीरियल्स अपलोड किए गए हैं। इसके अलावा कार्टून भी सीरियल्स भी मुफ्त में डाउनलोड किए जा सकते हैं। इस World Free 4U वेबसाइट पर अपलोड किए गए कंटेंट पर इस वेबसाइट का मालिकाना हक या कॉपीराइट नहीं है इसलिए इसे वेबसाइट से किसी भी तरह का कंटेंट डाउनलोड करना और उसे देखना भारत में गैरकानूनी है। रजिस्ट्रेशन और यूजर्स की डीटेल्स न मांगने के कारण यह वेबसाइट ज्यादा प्रसिद्ध है।

लेटेस्ट मूवीज हैं उपलब्ध

WorldFree4u Website पर लेटेस्ट हॉलिवुड और बॉलिवुड मूवीज डाउनलोड के लिए उपलब्ध हैं यहां आप हाल ही में रिलीज रोबोट फिल्म की सीक्वल 2.0 को भी डाउनलोड कर सकते हैं। यह फिल्म 29 नवंबर को रिलीज हुई थी। इस फिल्म में रजनीकांत और अक्षय कुमार ने काम किया है। इसके अलावा हिंदी टीवी शोज और फेमस कार्टून सीरियल्स भी वेबसाइट पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध हैं। हालांकि World 4u Free यह एक पाइरेटेड वेबसाइट है और इसे अमेरिका से चलाया जाता है। इसके अलावा कई पुरानी फिल्मों का आर्काइव भी वेबसाइट पर बनाया गया है। यहां फिल्मों को अलग-अलग सेंगमेंट में बांटा गया है। जैसे हॉरर, ड्रामा, ऐक्शन, रोमांस, साइंस आदि।

भारत में यह World 4u Free वेबसाइट धड़ल्ले से अपना काम कर रही है और लाखों लोग इस वेबसाइट का इस्तेमाल फिल्में डाउनलोड करने के लिए करते हैं। यह वेबसाइट सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर भी ऐक्टिव हैं और फेसबुक, ट्विटर और गूगल प्लस जैसी सोशल नेटवर्किंग साइट्स का जमकर इस्तेमाल करती हैं। इतना ही नहीं सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर भी यह वेबसाइट्स World4uFree मूवी डाउनलोड का डायरेक्ट लिंक डाल देती हैं।

भारत में बैन है पाइरसी

भारत में किसी भी तरह के पाइरेटेड कंटेंट को डाउनलोड या अपलोड करने प्रतिबंध है। पुलिस और प्रशासन पाइरसी पर लगाम लगाने के लिए तमाम प्रयास करता है और इन वेबसाइट्स के ठिकानों पर छापेमारी भी की जाती है और डोमेन नेम ब्लॉक कर दिए जाते हैं लेकिन कुछ दिनो बाद ये वेबसाइट नए डोमेन नेम के साथ फिर से सक्रिय हो जाती हैं। पाइरसी के कारण भारत में फिल्म इंडस्ट्री को हर साल करोड़ों का नुकसान उठाना पड़ता है और बरसों से पाइरसी करने वाली वेबसाइट्स पर रोक लगाने की मांग उठती रहती है।

डिस्क्लेमर: भारतीय कानून के तहत पाइरेसी अपराध है। इस खबर का मकसद आपको गैर-कानूनी गतिविधियों के बारे में सूचित करना है ताकि आप इस तरह की साइट्स से दूर रहें। इन साइट्स के माध्यम से फिल्में डाउनलोड न करें।

 
Flowers