सागर । विचार संस्था और मेरी शान तिरंगा फाउंडेशन ने सागर में 17 किलोमीटर लंबी तिरंगा मानव श्रृंखला का विश्वरिकॉर्ड बनाया है। इस आयोजन में,35 हजार शहरवासियों ने तिरंगा थामा।
ये भी पढ़ें- कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने कहा, सीएए को लागू करने से इनकार नहीं क…
17 किलोमीटर लंबे इस तिरंगे को शहर के दो छोरों से एक ट्रक में रख कर रवाना किया गया, जिसे रास्ते के किनारे खड़े लोग थामते चले गए,तिरंगे का एक ट्रक चकराघाट से गौरमूर्ति, जामा मस्जिद, परकोटा, बस स्टैंड ,तिली होते हुए गौर विश्वविद्यालय तक पहुंचा तो दूसरे छोर मकरोनिया से शुरू हुई यात्रा सिविल लाइन होते हुए डॉ गौर विश्वविद्यालय पहुंची।
ये भी पढ़ें- हिंदू युवा वाहिनी के नेता ने साथियों सहित थामा समाजवादी पार्टी का द..
दोनो ओर के छोर को जोड़ कर 17 किलोमीटर तिरंगा का सर्कल पूरा किया गया। सुबह 9 बजे से शुरू हुए इस आयोजन में शहरवासियों ने बढ़ चढ़ कर भागीदारी की,शहर की कई संस्थाएं और स्कूल कॉलेज के छात्र छात्राएं इस तिरंगे को थाम कर इस वर्ल्ड रिकार्ड का हिस्सा बने,इससे पहले 15 किलोमीटर तिरंगा मानव श्रृंखला का विश्वरिकार्ड दर्ज था।