भोपाल: विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर मध्यप्रदेश का लगभग हर सरकारी महकमा पौधारोपण कर रहा था, तो वहीं दूसरी तरफ स्मार्ट सिटी कंपनी आज के ही दिन पेड़ों की बली लेने में लगी हुई थी। स्मार्ट सिटी कंपनी ने टीटी नगर में बाधा बन रहे पेड़ों को कलियासोत के जंगलों में शिफ्ट करने का निर्णय लिया।
पहले 80 से अधिक पेड़ों को बेदर्दी से 70 फीसदी तक काट दिया, फिर शिफ्टिंग के दौरान पेड़ों की जड़ों को मिट्टी में नहीं दबाया गया। इससे पहले भी आठ सौ से अधिक पेड़ टीटी नगर से शिफ्ट किया गया था, लेकिन अफसरों की अनदेखी के कारण यहां 70 फीसदी पेड़ों को नई जिंदगी नहीं मिल पाई।