विश्व कप 2019: भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबला आज, टीम इंडिया की 15 अंक पर होगी नजर | World Cup 2019: Today between India and Sri Lanka, Team India will look at 15 points

विश्व कप 2019: भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबला आज, टीम इंडिया की 15 अंक पर होगी नजर

विश्व कप 2019: भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबला आज, टीम इंडिया की 15 अंक पर होगी नजर

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:35 PM IST
,
Published Date: July 6, 2019 3:41 am IST

लीड्स। विश्व कप 2019 के अपने आखिरी लीग मुकाबले में भारतीय टीम का सामना आज श्रीलंका से होगा। ये मैच लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर खेला जाएगा। भारतीय टीम पहले टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है। जबकि श्रीलंकाई टीम अंतिम-4 की रेस से बाहर हो चुकी है।

ये भी पढ़ें: राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों के बंपर तबादले, 54 अधिकारियों का ट्रांसफर

शनिवार को ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच आखिरी लीग मुकाबला खेला जाएगा। भारत को पहले नंबर पर आने के लिए ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले मैच में ऑस्ट्रेलिया की हार की दुआ करनी होगी। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया अभी 14 अंकों के साथ पहले स्थान पर है, जबकि भारत 13 अंकों के साथ दूसरे पर है।

ये भी पढ़ें: नगरीय विकास एवं आवास विभाग में बड़ा फेरबदल, 88 अधिकारियों का तबादला आदेश जारी

भारत और श्रीलंका की टीमें 9वीं बार वर्ल्ड कप के इतिहास में आमने-सामने होंगी। श्रीलंका 4 मैच जीतने में सफल रहा। भारत को 3 मुकाबलों में ही जीत मिली है। भारत ने 2011 वर्ल्ड कप के फाइनल में श्रीलंका को हराया था। टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतकर दो अंक हासिल करना चाहेगी। इससे उसके 15 अंक हो जाएंगे।

ये भी पढ़ें: लापरवाह नायब तहसीलदारों के खिलाफ फूटा मंत्री जय सिंह अग्रवाल का गुस्सा, 5 को नोटिस, 1 

भारत और श्रीलंका के बीच अब तक वनडे सफर की बात करें तो, दोनों टीमों के बीच 158 वनडे खेले जा चुके हैं, जिनमें 90 मैच भारत जीतने में सफल रही है, जबकि श्रीलंका को 56 मैच में जीत दर्ज कर चुकी है। 11 मैच में नतीजा नहीं निकल सके, और एक मैच टाई रहा। इंग्लैंड के मैदानों पर बात करें तो अब तक 7 वनडे में भारत 5 मैच और श्रीलंका ने 2 मैच में जीता है।

दोनों टीमें इस प्रकार है:-
भारत- विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, महेंद्र सिंह धोनी, लोकेश राहुल, ऋषभ पंत, केदार जाधव, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पंड्या, मोहम्मद शमी, मयंक अग्रवाल, कुलदीप यादव।

श्रीलंका- दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), कुसल मेंडिस, धनंजय डी सिल्वा, नुआन प्रदीप, अविष्का फर्नांडो, सुरंगा लकमल, लसिथ मलिंगा, एंजेलो मैथ्यूज, जीवन मेंडिस,लाहिरू थिरिमाने, इसुरू उदाना, जेफ्री वांडर्से, कुसल परेरा, थिसारा परेरा, मिलिंडा श्रीवर्धना।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/sFZxY0uXIrM” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers