वर्ल्ड कप 2019। भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप का 18वां मैच आज नॉटिंघम में खेला जाएगा। सबसे खास बात ये है कि दोनों ही टीमें अभी तक इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी हैं। ऐसे में जब दोनों टीमें आमने- सामने होंगी तो मुकाबला दिलचस्प होगा। लेकिन अगर मौसम का मिजाज देखा जाए तो मैच रद भी हो सकता है।
ये भी पढ़ेें: जनसंपर्क मंत्री आज पीड़ित परिवार को देंगे आर्थिक सहायता राशि, पूर्व सीएम ने कहा- ये राशि पर्याप्त नहीं
दोनों ही टीमें अभी तक इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारी हैं। भारत ने अपने पहले मैच में साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से जबकि दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 36 रनों से मात दी। वहीं न्यूजीलैंड टीम ने पहले मैच में श्रीलंका को 10 विकेट से हराया, जबकि दूसरे मैच में बांग्लादेश को कड़े मुकाबले में दो विकेट से मात दी, वहीं तीसरे मैच में अफगानिस्तान को 7 विकेट से हराया है।
ये भी पढ़ेें: सीएम कमलनाथ ने कहा- शहीद जवान के परिवार के साथ खड़ी है सरकार, पूरी तरह से की जाएगी
लिहाजा आज नॉटिंघम में भारत की नजर लगातार तीसरी जीत पर होगी। वहीं, न्यूजीलैंड की टीम जीत का चौका लगाना चाहेगी। दोनों टीमें इस मैदान पर दूसरी बार आमने-सामने होंगी। पिछली बार 12 जून 1999 को न्यूजीलैंड ने भारत को पांच विकेट से हराया था। भारतीय टीम इस मैच में अपने नियमित ओपनर शिखर धवन के बिना उतरेगी। उनकी जगह ओपनिंग के लिए रोहित शर्मा के साथ लोकेश राहुल को भेजा जाएगा।
ये भी पढ़ेें: CRPF की टीम पर हमला, 5 जवान शहीद, एक आतंकवादी ढेर, सर्चिंग अभियान जारी
इससे पहले दोनों की टीमों के वनडे सफर पर एक नजर डाले तो दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 106 मैच हो चुके है, जिनमें भारत को 55 मैच में जीत मिली है। वहीं न्यूजीलैंड को 45 मैच में सफलता मिल चुकी है, और एक मैच टाई रहा, जबकि 5 मुकाबलों में नतीजा नहीं निकला। अब वर्ल्ड कप की बात करें तो दोनों टीमें 8वीं बार आमने-सामने होंगी। इससे पहले न्यूजीलैंड चार और भारत तीन मुकाबलों में जीता दर्ज किया है।
दोनों संभावित टीमें इस प्रकार है:-
भारत- विराट कोहली (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, शिखर धवन, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, दिनेश कार्तिक, भुवनेश्वर कुमार, हार्दिक पांड्या, लोकेश राहुल, मोहम्मद शमी, विजय शंकर, रोहित शर्मा, कुलदीप यादव
न्यूजीलैंड- केन विलियम्सन (कप्तान), रॉस टेलर, टॉम ब्लंडेल, ट्रेंट बोल्ट, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, लॉकी फर्ग्युसन, मार्टिन गुप्टिल, मैट हेनरी, टॉम लाथम, कॉलिन मुनरो, जेम्स नीशम, हेनरी निकोलस, मिशेल सैंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी
ऑस्ट्रेलिया के 474 रन के जवाब में भारत ने 51…
2 hours agoऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 474 रन पर सिमटी
4 hours ago