रायपुर। लॉकडाउन में फंसे होने के कारण कई लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ये मजदूर शहडोल जाने के लिए लगभग 250 किमी पैदल चलने के लिए निकल पड़े हैं।
ये भी पढ़ें- आथिया शेट्टी की शर्ट वाली तस्वीर पर केएल राहुल का रिएक्शन, अपने अंद…
मजदूरों ने कहा कि उनका ठेकेदार लॉकडाउन में फरार हो गया है। मजदूरों को 14 अप्रैल को लॉकडाउन खुलने की उम्मीद थी, लेकिन 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ने और पैसे नहीं होने से रायपुर में उनका रहना कठिन हो गया था।
ये भी पढ़ें- ‘रामायण’ में अभिनय का छाप छोड़ने वाले ये कलाकार जी रहे गुमनामी की ज…
हैरान करने वाली बात ये है कि रायपुर से भाटापारा तक पहुंच गए और किसी ने इन्हें रोका तक नहीं, हालांकि भाटापारा पहुंचने पर इन मजदूरों पर प्रशासन की निगाह पड़ी।