रेलवे के 11 टिकिट निरीक्षकों का कारनामा, नहीं जमा की यात्रियों से वसूली गई जुर्माना की राशि, नोटिस जारी | Work of 11 ticket inspectors of railway, amount of fine recovered from passengers of no deposit, notice issued

रेलवे के 11 टिकिट निरीक्षकों का कारनामा, नहीं जमा की यात्रियों से वसूली गई जुर्माना की राशि, नोटिस जारी

रेलवे के 11 टिकिट निरीक्षकों का कारनामा, नहीं जमा की यात्रियों से वसूली गई जुर्माना की राशि, नोटिस जारी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:16 PM IST, Published Date : October 12, 2020/12:26 pm IST

जबलपुर। पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर में यात्रियों से टिकट और जुर्माने के नाम पर वसूली गई राशि रेलवे के खाते में जमा न करने का मामला सामने आया है, जिसके बाद पश्चिम मध्य रेल प्रशासन ने ऐसा न करने वाले टिकिट निरीक्षकों को नोटिस जारी कर पैसे जमा करने के निर्देश दिए है, दरअसल ऐसा एक या दो नहीं बल्कि 11 टिकट चेकिंग स्टॉफ ने यह कारनामा किया है, कि ट्रेन में यात्रियों से टिकट और जुर्माने के तौर पर वसूली तो की गई, लेकिन उस राशि को रेलवे के खाते में जमा नहीं कराया गया।

ये भी पढ़ें:अब सुबह 8 से रात 8 बजे तक खुली रहेंगी सभी दुकानें, जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश

इतना ही नहीं इन 11 टीटीई में पश्चिम मध्य रेल मंडल के एक हेड टीटीई है, जिन्होंने यात्रियों से तकरीबन 3 लाख रुपये जुर्माना वसूला और रेलवे में जमा नहीं किया, यह बात उस वक्त सामने आई, जब पश्चिम मध्य रेल मंडल के ऑडिट विभाग ने टीटीई को दी जाने वाली राशि की जांच की। कमर्शियल विभाग ने जांच के बाद हेड टीटीई मो.युसूफ की तीन वेतन वृद्घि रोक दी।

ये भी पढ़ें:#SpeakUpForWomenSafety कैंपेन में शामिल हुए सीएम भूपेश बघेल, कहा- म…

दरअसल जबलपुर रेल मंडल के लेखा विभाग को शिकायत मिली थी,कि मंडल के कुछ टिकिट निरीक्षक है जिन्होंने बिना टिकिट यात्रियों से टिकिट और जुर्माने का पैसा तो वसूल किया है,लेकिन उसे रेलवे के खाते में जमा नही किया है,जिसके बाद सभी टीटीई की रसीद जांच की, जिसमें ग्यारह ऐसे टिकट निरीक्षकों के नाम सामने आए, जिन पर 3 लाख 99 हजार 225 रुपये बकाया है,पश्चिम मध्य रेलवे के लेखा विभाग के मुताबिक टिकट निरीक्षक एसएस मिश्रा पर 2 लाख 58 हजार 990 रुपये रेलवे का बकाया है, जो जुर्माने के तौर पर यात्रियों से वसूला गया है, इसी तरह टिकिट निरीक्षक बुलंद यादव पर 82 हजार 730 रुपये, राजेन्द्र कुमार पर 33 हजार 175 रुपये, अनिल वानखेड़े पर 8 हजार 210 रुपये, कल्याण दास पर 4 हजार 795 रुपये,जबकि राजेन्द्र सोनी पर 4 हजार 220 रुपये, राहुल कुमार पर 2250 रुपये,ओम सिंह चौहान पर 2130 रुपये, विकास नंदनवार पर 1080 रुपये, कमल कुमार पर 980 और प्रदीप सिंह पर 665 रुपये बकाया है।

ये भी पढ़ें: विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा: 18 से 23 अक्टूबर तक होगा ‘फूल रथ प्रचाल…

अब इस मामले के पश्चिम मध्य रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि लेखा विभाग द्वारा कुछ टिकट निरीक्षकों पर डेबिट निकला है, उन्हें जल्द से जल्द यह राशि जमा कराने के निर्देश दिए गए है, ऐसा न करने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।