रायपुर: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज राजधानी के सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन में शामिल हुए। इस अवसर पर सीएम बघेल ने कई क्षेत्रों में बेहतर काम करने वाली महिलाओं किया।
Read More: एक दिन का कलेक्टर बनी जिले की बहादुर बेटी अर्चना, किए ये सब काम, CM शिवराज ने दी बधाई
कार्यक्रम के दौरान सीएम भूपेश बघेल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में महिलाओं का योगदान अग्रणी है। आरक्षण से ज्यादा सीटें महिलाएं जीत रही है, महिलाओं के विकास पर हम काम कर रहे हैं। प्रदेश की महिलाएं शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वालंबन पर काम कर रही है।
Read More: रिकॉर्ड कीमत से 13,000 रुपये नीचे आया ‘सोना, अब लगा ब्रेक, जानिए आज का भाव
इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंड़िया, संसदीय सचिव डॉ. रश्मि आशीष सिंह, छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक, जनप्रतिनिधिगण, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाएं सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी।