उज्जैन। लोकायुक्त ने महिला कर्मचारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला कर्मचारी ने जमीन के पुराने रिकॉर्ड की पंजी के लिए रिश्वत मांगी थी।
ये भी पढ़ेंः प्रधान आरक्षक ने खुद को गोली मारकर की खुदकुशी, इधर देवास में वनरक्षक को उतारा मौत के घाट
आरोपी महिला कर्मचारी नकल शाखा के राइटर पद पर कार्यरत हैं।
ये भी पढ़ेंः CM भूपेश बघेल ने राहुल गांधी से की मुलाकात, केंद्री…
बता दें कि पीड़ित जगदीश कलाल ने नकल शाखा के राइटर पद पर कार्यरत महिला कर्मचारी के खिलाफ रिश्वत मांगने की शिकायत दर्ज कराई थी। जांच के बाद लोकायुक्त ने महिला को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। कर्मचारी के खिलाफ लोकायुक्त नियमानुसार कार्रवाई कर रही है।